बिना स्थल निरीक्षण नाला निर्माण का प्राक्कलन किया गया तैयार : सीपीआइ

खगड़िया । चंडी टोला में विद्यालय की चहारदीवारी गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गई। सीपीआई के जिलामंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया। घटनास्थल का दौरा करने बाद सीपीआई के जिलामंत्री ने कहा कि पंचायत समिति की योजना से नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जेसीबी मशीन से विद्यालय की चहारदीवारी से सटे मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। विद्यालय की चहारदीवारी ऊंची थी और दीवार के अंदर से मिट्टी निकालने से दीवार गिर गई। जिसमें छह मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उन्होंने कहा कि बिना स्थल निरीक्षण किए पदाधिकारी के द्वारा नाला निर्माण योजना का प्राक्कलन तैयार किया गया और प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। उन्होंने मृतकों के स्वजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है। टीम में जिला कार्यकारिणी सदस्य बिदेश्वरी साह, अंचल मंत्री गणेश शर्मा, अलका मिश्रा, नीलेश कुमार, भूषण पटेल शामिल थे।


महाशिवरात्रि में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
खगड़िया: महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों व मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों में बेहतर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी अमितेश कुमार द्वारा सभी थाना व ओपी अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। महाशिवरात्रि 11 मार्च को है। महाशिवरात्रि में कई जगहों पर बारात निकालने की परंपरा है। बेहतर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना व ओपी अध्यक्षों को कहा गया है कि वे प्रमुख शिवालयों व मंदिरों में अपने स्तर से व्यवस्था का संधारण करेंगे। मंदिर प्रबंधन व स्वयंसेवी संगठनों से भी सहयोग लेंगे। प्रमुख शिवालयों, मंदिरों के आसपास सीसीटीवी व आवश्यकता पड़ने पर वीडियोग्राफी कराने को कहा गया है। यातायात को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्र से जागरूक करने को लेकर कहा गया है। कहा गया है कि किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना से निपटने को लेकर पूर्व तैयारी कर ली जाए। अपने-अपने थाना क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई टीम का उपयोग किया जाए। अफवाहों पर त्वरित जांच व कार्रवाई की जाए। किसी तरह की सूचना पर समुचित कार्रवाई की जाए। ''बेहतर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर खगड़िया व गोगरी एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी समेत सभी थाना व ओपी अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
अमितेश कुमार, एसपी, खगड़िया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार