स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर मनाया प्रवेशोत्सव

पूर्णिया। खुशबू है हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में, संकल्प हमारा टूट ना पाए, एक भी बच्चा छूट न पाए आदि गगन भेदी नारों के साथ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर प्रवेशोत्सव का आगाज किया। हर बच्चों की यही पुकार शिक्षा है हमारा अधिकार आदि नारा लगाते हुए बच्चे और शिक्षक गली-गली घूमते हुए लोगों का नामांकन अभियान की जानकारी दे रहे थे। ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग 8 मार्च से 20 मार्च तक प्रवेश उत्सव मना रहा है, जिसमें वैसे सभी बच्चे जो अनामांकित है या जिसने किसी भी कारण से बीच में पढ़ाई छोड़ दिया है अथवा प्रवासी हो स्कूल में वर्ष 2021-22 सत्र के लिए नामांकन किया जाना है। छह से 14 वर्ष आयु समूह के सभी नामांकित बालक बालिकाओं का नामांकन का विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है। प्रखंड के मध्य विद्यालय महेंद्रपुर में आयोजित प्रभात फेरी व जागरूकता रैली का नेतृत्व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक प्राण मोहन झा कर रहे थे। जबकि शिक्षक मो आफताब आलम, अंजली कुमारी, टोला सेवक सलीम जफर एवं बजरंगी ऋषि साथ थे। वहीं प्राथमिक विद्यालय कमलपुर के बच्चे भी हाथों में तख्तियां लेकर नारा लगाते हुए जागरूकता रैली कार नए बच्चों को नामांकन कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे उनके साथ टोला सेवक शौकत अली व बबीता कुमारी मौजूद थे।

एप के माध्यम से संस्थागत प्रसव में होगी बढ़ोतरी यह भी पढ़ें
बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
नामांकन अभियान पखवाड़ा के तहत प्रखंड क्षेत्र के तमाम विद्यालयों के बच्चों ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाल कर विद्यालय से वंचित बच्चों के नामांकन के लिए जागरूकता अभियान चलाया। विभागीय आदेशानुसार 08 मार्च से 20 मार्च तक प्रवेशोत्सव के तहत विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा। बच्चों ने प्रभातफेरी के दौरान तरह-तरह के स्लोगन के नारे लगा कर लोगों के बीच जागरूकता किया। प्रखंड के तमाम विद्यालय के पोषक क्षेत्रों के नामांकन अभियान में विद्यालय प्रधान, शिक्षक, शिक्षिका व टोला सेवक ने बच्चों के साथ प्रभातफेरी निकालकर जागरूकता किया। साथ ही स्कूली बच्चों ने चित्रकला व दीवाललेखन भी किया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार