विधायक ने बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवनहीन होने का सदन में उठाया मुद्दा

संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर) : विधायक प्रणव कुमार ने विधानसभा के चालू सत्र में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के जमीन अधिग्रहण तथा सुविधा युक्त भवन निर्माण नहीं होने के संबंध में प्रश्न किया। विधायक ने कहा कि बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का अपना भवन नहीं है। जिसके कारण सरकारी कार्य संपादित करने में कठिनाई होती है। यदि सरकार प्रखंड सह अंचल कार्यालय का अत्याधुनिक एवं सभी सुविधा युक्त भवन का निर्माण कराने का विचार रखती है, तो कब तक इस पर कार्रवाई होगी। अगर नहीं रखती है तो क्यों। विधायक के प्रश्न का जवाब देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय का अपना निजी भवन नहीं है। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में संचालित है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन के निर्माण के लिए बिहार रैयती भूमि लीज नीति के तहत जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। भवन निर्माण विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूर्ण होने के पश्चात भवन निर्माण कराया जा सकेगा।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार