पीरी बाजार क्षेत्र में महाशिवरात्रि आज, तैयारी पूरी

लखीसराय । पीरी बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में अराध्य भगवान शंकर के उपासकों के लिए महाशिवरात्रि पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। श्रद्धालु शिव भक्त शिवलिग पर जलाभिषेक कर बेलपत्र, फूल, चंदन, धूप आदि अर्पित करेंगे। महिलाएं उपवास रखती हैं। शिवरात्रि पर्व को लेकर क्षेत्र के शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिरों की रंगाई-पुताई आदि की गई है। कई शिवालयों में अखंड रामधुन का आयोजन किया जा रहा है। रात्रि में शिव बारात भी निकाली जाएगी। पीरी बाजार क्षेत्र स्थित कसबा शिवालय में अखंड रामधुन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। रात्रि में बारात आगमन के पश्चात शिव विवाह का आयोजन कराया जाएगा। यहां मसूदन शिवालय से शिव बारात आती है। इसके अलावा क्षेत्र के घोघी गांव में भी तैयारी की गई है। यहां भी हर साल शिवरात्रि के अवसर पर शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर मंडप निर्माण किया जा रहा है। घोघी शिवालय को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। संध्या बेला में ढोल-नगाड़े एवं गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकाली जाएगी। ये बारात गांव भ्रमण कर वापस शिवालय आएगी। उसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाएगा। ठीक इस तरह का आयोजन महेशपुर में भी किया जाएगा। यहां भी संध्या बेला में शिव बारात निकाली जाएगी एवं विषहरी स्थान स्थित मंदिर में शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा। घोसैठ, लोशघानी, बरियारपुर सहित अन्य जगहों पर भी शिवरात्रि का आयोजन किया जाएगा।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार