सड़कों पर रखी भवन निर्माण सामग्री को निगम ने किया जब्त



दरभंगा । सड़कों पर भवन निर्माण सामग्री उपकरण रखनेवालों की अब खैर नहीं है। नगर निगम की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ मुहिम चलाकर सख्ती बरती जा रही है। इसके तहत सड़क किनारे पड़े बालू, गिट्टी और सामानों को बुलडोजर से उठाकर जब्त किया जा रहा है। साथ ही ऐसे लोगों से जुर्माना की राशि भी वसूली जा रही है। नगर आयुक्त ने कहा कि निर्माण समाग्री सड़क पर रख कर बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। स्वच्छता रैंकिग में शहर को नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन पिछले कई दिनों से पुरजोर कोशिश कर रहा है। इसके तहत सड़कों पर कचरा नहीं फेंकने आदि को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं, लोगों गीला कचरा से खाद तैयार करने की सीख दी जा रही है। स्वच्छता की इसी मुहिम के तहत मंगलवार को अल्लपट्टी स्थित हेरिटेज अस्पताल के एक कर्मी को रंगे हाथ बॉयोवेस्ट कचरा सड़क पर फेंकते पकड़ा गया था। नगर निगम प्रशासन की ओर से लगातार माइकिग कराकर लोगों को डस्टबीन में कचरा फेंकने का आग्रह किया जा रहा है। वार्डों में भी कचरा संग्रह करने जाने वाली गाड़ियों में माइकिग के जरिए लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करने की दिशा में स्कूली बच्चे भी रैली निकाल लोगों को प्रोत्साहित कर रहे है। इधर, बुधवार को नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने वार्ड तीन के बेलादुल्लाह मोहल्ला में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय बेला दुल्लाह स्थित तालाब मैदान का निरीक्षण किया। कहा- जल्द ही तालाब का सौंर्दयीकरण किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने वार्ड में जलजमाव की समस्या की ओर नगर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया। नगर आयुक्त ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाएंगे। शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग के लिए उन्होंने से लोगों से अपील की। -
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार