आयुष्मान पखवाड़ा : 21 दिन में 26,729 लोगों का बना गोल्डन कार्ड

लखीसराय। गरीब परिवार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की है। उक्त योजना के तहत चिह्नित परिवार का प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये मुफ्त स्वास्थ्य बीमा किया गया है। जिले में 80,681 परिवार के चार लाख 78 हजार 672 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाकर योजना का लाभ दिया जाना है परंतु दो वर्ष बीत जाने के बाद भी मात्र 36,652 लोगों का ही गोल्डन कार्ड बन पाया। योजना के चयनित शत-प्रतिशत लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर आयुष्मान पखवाड़ा के तहत 17 फरवरी से तीन मार्च तक जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है। तीन मार्च तक जिले में मात्र 24,675 लोगों का ही गोल्डन कार्ड बनाया जा सका है। शेष शत-प्रतिशत लाभार्थियों का गोल्डन बनाने को लेकर आयुष्मान पखवाड़ा की अवधि 31 मार्च तक ब ढ़ाया गया है। परंतु जिले में गोल्डन कार्ड बनाने की रफ्तार सुस्त है। यही कारण है कि आयुष्मान पखवाड़ा के तहत पंचायतों में शिविर लगने के 21 दिन बीत जाने के बाद भी जिले में 26,729 लाभार्थियों का ही गोल्डन कार्ड बनाया जा सका है। इस तरह जिले में निर्धारित लक्ष्य 4,78,676 लाभार्थियों में से अब तक मात्र 63,280 लोगों का ही गोल्डन कार्ड बनाया जा सका है। शेष 20 दिन में 4,15,396 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाना चुनौती है। हालांकि योजना के चयनित शत-प्रतिशत लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय है। जबकि आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं पंचायत प्रतिनिधि चयनित लोगों को गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शिविर में लाने के प्रति उदासीन बने हुए हैं। यही कारण है कि चयनित लोग शिविर में नहीं पहुंच पा रहे हैं।


---
शिविर में प्रखंडवार गोल्डन कार्ड बनने वालों की संख्या
बड़हिया - 2,874
चानन - 3,239
हलसी - 3,118
लखीसराय - 4,238
पिपरिया - 1,688
रामगढ़चौक - 2,723
सूर्यगढ़ा - 8,849
----
कोट
जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। योजना के चयनित शत-प्रतिशत लाभार्थियों का कार्ड बनाने के लिए जोर-शोर से प्रयास जारी है। इसकी अवधि 17 फरवरी से तीन मार्च निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया है।
- मुकेश कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार