रामभवन व केएच नाभा की जोड़ी बैडमिटन टूर्नामेंट के फाइनल में

लखीसराय। पब्लिक हाई स्कूल मैदान में सूर्यगढ़ा बैडमिटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन हुए प्रथम मुकाबले में प्रिस और केडी की जोड़ी ने दो सीधे सेट में दिलीप और संजीव कुमार की जोड़ी को 21-16 और 21-15 के अंतर से पराजित कर दिया। जबकि दूसरे डबल्स मुकाबलों में रोहित कुमार एवं कोमल कुमार ने बेहतर तकनीकी और आक्रामक खेल दिखाते हुए जेएस तोमर एवं हरिकांत मौर्य की जोड़ी को बेहद रोमांचक मुकाबले में 21-13 और 21-15 के अंतर से हरा दिया। एक अन्य रोमांचक मुकाबले में एसएसबी सहायक कमांडेंट रामभवन सिंह यादव और केएच नाभा की जोड़ी ने सूरज कुमार और सौरभ की जोड़ी को 21-13 और 21-12 के अंतर से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। रविशंकर और चंद्रभूषण सिंह ने आर सोमन और विपिन कुमार की जोड़ी को एक आसान मुकाबले में 21-8 और 21-10 के अंतर से हरा दिया। एक अन्य मुकाबले में भावेश कुमार और शाहरुख खान की जोड़ी ने गौरव कुमार और संजय मेहता की जोड़ी को 21-14 और 21-16 के अंतर से पराजित कर दिया। एकल मुकाबलों में सूरज कुमार ने 21-15 और 21-3 के अंतर से टीजो थॉमस को पराजित कर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। दूसरी ओर एसएसबी के हेड कांस्टेबल केएच नाभा ने दो सीधे सेट में 21-13 और 21-15 के अंतर से मनीष कमल को पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। एक अन्य मुकाबले में प्रवीण की मांसपेशियों में खिचाव आ जाने के कारण उन्हें खेल से हटना पड़ा और जेएस तोमर को अगले चक्र के लिए विजेता घोषित किया गया। सूर्यगढ़ा चैंपियनशिप का फाइनल 12 मार्च की शाम सात बजे से खेला जाएगा।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार