बेनीपुर के दर्जनों गांव में फल-फूल रहा शराब का धंधा

दरभंगा । सूबे में शराबबंदी के बावजूद बेनीपुर के दर्जनों गांवों में अवैध रुप से शराब का धंधा बदस्तूर जारी है। अनुमंडलीय क्षेत्र के कई गांवों में शराबबंदी बेअसर दिख रही है। क्षेत्र के फोतलाहा-कल्याणपुर, बलनी, पोहदी, सज्जनपुरा, कटवासा, जरिसो , त्रिमुहानी,बसुहाम, माधोपुर, शिवराम, अमैठी आदि गांवों में चोरी-छिपे शराब का धंध चलाए जाने से स्थानीय लोग परेशान है। बताया जाता हैं शाम ढलते ही शराबियों का उत्पात शुरू हो जाता है। इसके कारण खासकर महिलाओं का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। शराब का खेप प्रत्येक तीन-चार दिनों पर बेनीपुर के विभिन्न गांवों में उतर रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि सारी बातों की जानकारी पुलिस को है। लेकिन, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने डेढ़ महीने पहले पोहदी गांव में जागरुकता अभियान चलाकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को गांव में शराब के धंधेबाजों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। इस दौरान गांव के चौकीदार ने आधा दर्जन से अधिक शराब के धंधेबाजों के नाम का पर्दाफाश भी किया था। एसएसपी ने सभी को गिरफ्तार करने का निर्देश बहेड़ा थाना पुलिस को दिया था। लेकिन, शराब धंधेबाज पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर है। स्थानीय पुलिस की उदासीनता से लोगों में आक्रोश है। उधर शराब के धंधेबाजों की पौ बारह है। वे बेफिक्र होकर शराब का धंधा कर रहे हैं। धंधेबाजों की दबंगई के कारण भय से लोग कुछ बोल नहीं पाते हैं। इलाके में संदिग्धों की आवाजाही से भी लोग भयभीत रहते हैं।


'पुलिस ने फोतलाहा एवं कल्याणपुर गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से शराब बनाने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है। एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध रुप से शराब का कारोबार करनेवालों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।'
उमेश्वर चौधरी
डीएसपी, बेनीपुर।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार