शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

मुंगेर। प्रखंड के सभी शिवालयों में भगवान शिव की पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक भक्ति भाव के साथ किया गया। सुबह से ही श्रद्धालु अपने-अपने हाथों में जल, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य, बेलपत्र, फल फूल के साथ शिवालयों पर लंबी-लंबी कतारें लगा जलाभिषेक को आतुर दिखे। प्रखंड के बूढ़वा महादेव मंदिर, बाबा भदैया नाथ मंदिर आदि मंदिरों में भक्तों सैलाब उमड़ रहा था। प्रखंड परिसर स्थित भगवान महादेव मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। जहां पूजा अर्चना के साथ साथ भक्त कंद मूल फल के साथ ही अन्य सामानों की खरीदारी करते देखे गए। मेले में बच्चों के लिए खिलौने, गुब्बारे, एवं अल्पाहार की उत्तम व्यवस्था की गई थी । मान्यता के अनुसार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि को मनाया जाने वाला महाशिवरात्रि पर्व के दिन ही भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था। जिसके उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि को सनातन धर्मालंबियों के द्वारा बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाता है।

बिजली चोरी में मामले में पांच पर मुकदमा दर्ज यह भी पढ़ें
======
रामधुन को लेकर निकाली गई कलशयात्रा
संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर): प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दो दिवसीय रामधुन एवं शिव विवाह के अवसर पर 151 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शिवकुंड दुर्गा मंदिर से 101 कन्याओं ने कलश में गंगाजल लेकर रामधुन स्थल महरना पंचायत के मनोहर नाथ मंदिर पहुंची । इस दौरान कन्याओं के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। रामधुन आयोजक संतोष कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बीते साल रामनवमी के अवसर पर किया जाना था। परंतु कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम स्थगित किया गया। पुन: शिवरात्रि के अवसर पर किया जा रहा है। वहीं अमारी में शिव विवाह के अवसर पर दो दिवसीय रामधुन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । देर संध्या शिव-पार्वती, राम सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के रूप में ग्रामीणों के द्वारा झांकी अदलपुर अमारी में निकाली गई। इस अवसर पर सुधीर यादव, नीरज यादव ,अरविद कुमार पारस, राम लखन साव, बुधन यादव, अनुरंजन कुमार ,भावेश कुमार, राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार