सिपाही पद के लिए 18 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आज

पूर्णिया। बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा रविवार को होगी। परीक्षा दो पाली में 18 केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें 5,482 परीक्षाथी शामिल होंगे। प्रथम पाली प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर दो से चार बजे तक संचालित होगी।

परीक्षा केंद्रों में ब्राइट कैरियर स्कूल, राजकीय पॉलिटेक्निक , एसआरडीएभी पब्लिक स्कूल चूनापुर, पूर्णिया उच विद्यालय रामबाग, विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, जिला स्कूल, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल मरंगा, डॉन बास्को स्कूल, बीबीएम उच्च विद्यालय , एमआइटी, मिलिया पॉलिटेकनिक, न्यू माउंट कार्मेल इंगलिश स्कूल प्रभात कॉलोनी, मोहन लाल बजाज कन्या उवि, मिलिया कॉन्वेंट इंगलिश स्कूल, प्लस टू मां काली उवि, राजा पृथ्वी चंद उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्णिया सिटी और माउंट कार्मेल इंगलिश स्कूल परोरा शामिल हैं। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर नौ जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी एवं चार उड़नदस्ता दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिाकरी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

परीक्षा प्रारंभ होने के निर्यारित समय से 20 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद देर से आए किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने नहीं दिया जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को ई-प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर अनाधिकृत कागजात, ब्लु-टुथ, कैलकुलेटर, क्लीप बोर्ड, सादा कागज समेत किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, पेजर, एटीएम, घड़ी आदि परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्त होने तक केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखेंगे। प्रत्येक 24 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक तथा प्रत्येक 120-125 परीक्षार्थियों पर एक अतिरिक्त वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों का बाएं हाथ के अंगूठे का बायोमैट्रिक निशान एवं फोटोग्राफ लिया जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार