महारुद्र सह सहस्त्र चंडी महायज्ञ के लिए निकाली गई कलश शोभायात्रा

मुंगेर। नगर के मुलुकटांड़ स्थित पंचबदन शिव मंदिर के समीप महारुद्र सह सहस्त्र चंडी महायज्ञ सह सनातन धर्म सम्मेलन को लेकर शनिवार को गाजे बाजे के साथ विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। महायज्ञ आयोजन समिति के संयोजन में विद्वान आचार्य गणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन किया। तत्पश्चात कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने पंचबदन शिव मंदिर से जल भरकर सितुहार, पूरब अजीमगंज, गांधी पुल, पुरानी चौक, माणिक चौक, लालू एकता पार्क, अंबेडकर चौक, भैया राम टोला हरिवा मां काली, कंटिया बाजार, पेट्रोल पंप, कादरगंज, मुलुकटांड़ के रास्ते भक्ति धुनों पर थिरकते हुए दर्जनों घोड़े और विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी के साथ यज्ञ स्थल पर पहुंची। इस दौरान जगह जगह धर्मावलंबियों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। शर्बत की व्यवस्था की गई थी । तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया । इस अवसर पर संयोजक राजेश कुमार मिश्रा, सह संयोजक सुरेश बाजोरिया, भरत सिघानिया, दीपा केसरी, उत्तम केसरी, अध्यक्ष निरंजन कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष अमरेश्वर चौरसिया, रजनीश झा, दीपक कुमार यादव, डोमन यादव, संरक्षक योगेश्वर गोस्वामी, देवेंद्र प्रसाद सिन्हा, अशोक साह, उप मुख्य पार्षद विनय झा, डॉ. अशोक केसरी, रेखा सिंह चौहान, राकेश सिन्हा, सत्यम निराला, संजीव कुमार, प्रदीप देव, विजय मंडल, राजीव नागर, गोपी राम, आशु टिबड़ेवाल सहित महायज्ञ आयोजन समिति परिवार के सदस्य मौजूद थे। महारुद्र सह सतचंडी महायज्ञ व सनातन धर्म सम्मेलन के लिए धर्मानुरागियों में दिख रहा विशेष उत्साह


मुंगेर। हवेली खड़गपुर की धरती पर पहली बार गोव‌र्द्धनमठ-पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का आगमन हो रहा है। जिसको लेकर समिति सदस्यों का दल दर्जन भर वाहनों पर सवार होकर उनकी अगुवाई करने कटोरिया की ओर प्रस्थान किया। नगर के मुलुकटांड़ में महारुद्र सह सतचंडी महायज्ञ एवं सनातन धर्म सम्मेलन के भव्य और दिव्य आयोजन में गोव‌र्द्धनमठ-पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के पुण्य आगमन को लेकर खड़गपुर नगरवासी और धर्मानुरागियों में विशेष उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है। महायज्ञ के संयोजक समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा, संरक्षक योगेश्वर गोस्वामी की अगुवाई में अनेक प्रबुद्धजन कटोरिया पहुंचे। श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी खड़गपुर में सनातन धर्म सम्मेलन में संगोष्ठी, दर्शन और दीक्षा देंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए महायज्ञ के मीडिया प्रभारी संजीव कुमार ने शंकराचार्य के कार्यालय से प्राप्त जानकारी साझा करते हुए बताया कि 14 मार्च की सुबह 11.30 बजे में स्वामी जी के द्वारा महायज्ञ में अग्नि स्थापना का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही संगोष्ठी, दर्शन और दीक्षा का कार्यक्रम होगा। संध्या पांच बजे से सनातन धर्म सभा का आयोजन होगा। 15 मार्च को 11.30 बजे भी संगोष्ठी, दर्शन और दीक्षा कार्यक्रम के बाद संध्या काल में धर्म सभा का आयोजन में अपने ओजपूर्ण विचार देंगे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार