हर घर नल का जल योजना की होगी रैंडम जांच

लखीसराय। लखीसराय जिले में पीएचईडी द्वारा क्रियान्वित हर घर नल जल योजना की अब औचक (रैंडम) जांच होगी। बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने योजनाओं की जांच के लिए जिला स्तर पर नौ टीम का गठन किया है।

वरीय उपसमाहर्ता के नेतृत्व में स्वतंत्र अभियंताओं द्वारा पूर्व में हर घर नल का जल योजना की जांच कराई गई थी। जांच टीम ने पूर्व में योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष जताया था। अब उसी जांच की गई योजनाओं की रैंडम जांच कराई जाएगी। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जांच टीम के पदाधिकारियों को पूर्ण योजनाओं की सूची उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक पंचायत और नगर परिषद लखीसराय और नगर पंचायत बड़हिया अंतर्गत वार्डों में एक से दो योजना की जांच करने को कहा है। प्रत्येक जांच टीम में चारत्रचार अभियंताओं को भी लगाया गया है। ----

पीएचईडी की नल-जल योजना की स्थिति
राज्य सरकार हर घर नल-जल योजना का क्रियान्वयन के लिए पंचायती राज विभाग और पीएचईडी विभाग को अधिकृत किया है। लखीसराय जिला की कुल 80 पंचायतों में से 48 पंचायतों के 557 वार्डों में पीएचईडी द्वारा नल जल योजना का कार्य किया जाना था। इसमें 522 वार्डों में योजना पूर्ण होने का दावा पीएचईडी द्वारा किया जा रहा है। बुधौली बनकर और उरैन पंचायत के 22 वार्डों में पाइप जलापूर्ति योजना के माध्यम से घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। पीएचईडी को नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार जलापूर्ति योजना से पुरानी बाजार के 12 वार्डों में पाइप लाइन से घरों तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी दो वर्ष पहले दी गई थी। दो साल में मात्र दो वार्ड में पानी पहुंचाया गया है। शेष 10 वार्डों में अबतक नलजल योजना शुरू नहीं हुई है। उसी तरह नगर पंचायत बड़हिया के कुल 24 वार्डों में से 19 वार्ड में योजना पूरी कर ली गई है। शेष पांच वार्डों में योजना चल रही है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि नलजल योजना जिन वार्डों में चल रही है उसे चालू माह तक पूर्ण कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है। नगर परिषद के 10 वार्डों में योजना शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है। ----
किस प्रखंड में किसके नेतृत्व में होगी योजना की जांच
लखीसराय प्रखंड - वरीय उपसमाहर्ता हिना बड़हिया प्रखंड - वरीय उपसमाहर्ता प्रेमलता पिपरिया प्रखंड - जिला कृषि पदाधिकारी भरत प्रसाद सिंह रामगढ़ चौक प्रखंड - कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय सूर्यगढ़ा प्रखंड - जिला भूअर्जन पदाधिकारी राजीव मोहन सहाय हलसी प्रखंड - जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी नगर परिषद लखीसराय - अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार नगर पंचायत बड़हिया - श्रम अधीक्षक घनश्याम रविदास
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार