तीन सौ बकायेदारों के कटे गए बिजली कनेक्शन

किशनगंज। बहादुरगंज विद्युत अवर प्रमंडल में बकायेदारों से बिजली बिल की वसूली को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। बिल जमा नहीं करने वाले तीन सौ से अधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है। बकाया वसूली के साथ कनेक्शन काटे जाने से हड़कंप मचा है।

अधीक्षण अभियंता बी. के. रजक के निर्देशन में बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसके लिए सहायक अभियंता (विद्युत) अमरजीत कुमार ने कनीय अभियंताओं की अलग अलग टीम बनाकर बकाया वसूली अभियान को तेज कर दिया है। कनीय अभियंता चंदन कुमार दास, राजेश कुमार रंजन (राजस्व), राकेश कुमार (ग्रामीण), कौशल कुमार, पंकज कुमार एवं मानव दल के सदस्य टीम लगातार गांवों में कैंप कर रहे हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुराने बकायादारों की सूची लंबी होती जा रही है। विद्युत अवर प्रमंडल बहादुरगंज में बकाये रकम सहित वर्तमान राजस्व अधिप्राप्ति का लक्ष्य छह करोड़ निर्धारित किया गया है। अब तक महज डेढ़ करोड़ की वसूली हो पाई है।

सहायक अभियंता अमरजीत कुमार ने बताया कि राजस्व उगाही एवं उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर मार्च में सभी छुट्टियों को रद कर दिया गया है। ताकि राजस्व काउंटर प्रत्येक कार्य दिवस को खुली रहे और आम उपभोक्ता सुगमतापूर्वक अपना बकाया बिल का भुगतान कर सकें। बिल का भुगतान होते ही उपभोक्ताओं की कटे कनेक्शनों को त्वरित गति से जोड़ा जाएगा। कनेक्शन काटो अभियान से पूर्व पत्राचार एवं माइकिग कर उपभोक्ताओं से बार बार अपील किया गया था। समय सीमा बीत जाने के बाद अधीक्षण अभियंता ने कड़ा रुख अख्तियार कर कनेक्शन काटे जाने का निर्देश दिया है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बकाया राशियों की उगाही हो जाने पर निर्बाध आपूर्ति में भी सुधार संभव हो सकेगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार