भाजपा सभी मंडलों में गठित करेगी चुनाव कमेटी

सहरसा। पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं के चुनाव लड़ने को लेकर जिला कार्यसमिति की बैठक पटुआहा स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को आयोजित की गई।

जिला अध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन भी उपस्थित थे। मंत्री ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के निर्णय के मुताबिक यदि आपसी सामंजस्य स्थापित कर चुनाव लड़ा जाय तो निश्चित अधिक से अधिक कार्यकर्ता जीत कर आएंगे। मंत्री ने इसके लिए समाज हित में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को तरजीह देने की अपील की। जिला अध्यक्ष ने सभी मंडल अध्यक्षों को अविलंब एक चुनाव अभियान कमेटी का गठन करने का सुझाव दिया। साथ ही बिना भेदभाव, जाति, रंग का फर्क संगठन को सींचने वाले कार्यकर्ताओं पर सहमति बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि हमारे मंडल कमेटी का निर्णय सर्वमान्य हो जाए तो चुनाव जीतना बहुत ही आसान हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो विधानसभा स्तर पर जो कमेटी बनायी जाएगी निर्णय उनके हाथ होगा। अगर उसके बाद भी सहमति नहीं बनी तो फिर जिला स्तर के कमेटी इस पर समन्वय स्थापित करने का हर प्रयास करेगी। फिर भी कोई त्रुटि रह जाती है तो प्रांतीय स्तर पर निर्णय लेकर प्रत्याशी के ऊपर मुहर लगायी जाएगी। बैठक को जिला प्रभारी राघव जी, पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष माधव चौधरी, कैप्टन गौतम भगत ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन जिला के उपाध्यक्ष डॉ रविद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में जिला महामंत्री दिनेश यादव, अरुण चौधरी, जिला मंत्री सिद्धार्थ सिंह सिद्धू संजीव भगत ,पंकज पाठक, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रिकी देवी, जिला मंत्री जसपाल कौर, चिकित्सक चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. शिलेंद्र कुमार एवं सभी मंडल अध्यक्ष तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार