परसौनी के स्वर्ण व्यवसायी को लूटा था राजोपट्टी के तस्लीम व कोट बाजार के आशुतोष ने

सीतामढ़ी। नगर थाना पुलिस द्वारा लूट व चोरी के कई मामलों में वांटेड मेहसौल ओपी के राजोपट्टी वार्ड 12 निवासी महताब अंसारी और उसके सहयोगी आशुतोष कुमार की गिरफ्तारी के बाद परसौनी पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड के उद्भेदन का दावा किया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से रेवासी गांव के स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार से लूट का उद्भेदन हो गया है। विगत सोमवार को थाना क्षेत्र के परसौनी-रीगा पथ पर बलहा गांव के समीप परसौनी के स्वर्ण व्यवसायी से करीब तीन लाख रुपये के सोना चांदी की लूट हुई थी। उन्होंने इस लूटकांड में संलिप्त एक अन्य अपराधी की पहचान करने का दावा किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी इस घटना के अलावा कई अन्य मामले में पहले से पुलिस के रडार पर थे। पुलिस का कहना है कि लूट के जेवरात के साथ एक अन्य अपराधी बैरगनिया के पचटकी गांव निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र अमन परासन उर्फ राणा को नेपाल में छिपे होने का अंदेशा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार किए गए एक अपराधी महताब अंसारी राजोपट्टी से भाग कर परसौनी थाना क्षेत्र के सरखौली गांव में शरण लिए हुआ था। जिसको सीतामढ़ी पुलिस ने पहले से ही एक अपराधिक घटना के मामले में महताब के मोबाइल को सर्विलांस पर रख कर तलाश कर रही थी। जिसके आधार पर शुक्रवार की रात्रि को छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही इसमें संलिप्त फरार अमन को पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। मालूम हो कि विगत सोमवार को बाइक सवार बेखौफ तीन अपराधियो ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर रीगा थाना क्षेत्र रेवासी गांव निवासी दीपक कुमार से बलहा गांव के पास से करीब तीन लाखों रुपये का सोना चांदी लूट लिया था।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार