राकेश झा हत्याकांड में राजनीतिक मोड़, एनडीए के नेता पहुंचे मुख्यमंत्री के पास

सीतामढ़ी। जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं एवं बेखौफ अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एनडीए नेताओं ने सीधा मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। शनिवार को विधानसभा की चलती कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री से मिला। जदयू नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता विमल शुक्ला ने कहा कि विधानमंडल के नए भवन के मुख्यमंत्री कक्ष में यह मुलाकात हुई। नेताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है। बैरगनिया में एनडीए के कार्यकर्ता राकेश झा, सीतामढ़ी शहर में जनसंघ परिवार के गुड्डू भगवानी की हत्या एवं भाजपा कार्यकर्ता गुड्डू झा पर जानलेवा हमला बताता है कि विरोधी किस कदर एनडीए के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। बैरगनिया के पचटकी यदू गांव के वार्ड नंबर 9 के रहने वाले राकेश झा की हत्या में अपराधियों के साथ वहां के थानाध्यक्ष की मिलीभगत की भी नेताओं ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। मुख्यमंत्री को बताया गया कि रीगा विधानसभा क्षेत्र के बैरगनिया प्रखंड के निवासी एनडीए घटक दल के मजबूत कार्यकर्ता एवं जिला बजरंग दल के संयोजक राकेश झा को 6 मार्च को किन परिस्थितियों में और कैसे गोली मारी गई। इस हत्याकांड में पुलिसिया कार्यशैली से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

परसौनी के स्वर्ण व्यवसायी को लूटा था राजोपट्टी के तस्लीम व कोट बाजार के आशुतोष ने यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने डीजीपी को मिलाया फोन
जदयू नेता विमल शुक्ला ने बताया कि एनडीए के सभी विधायक, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर की पहल पर उनके साथ मिलने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने राजनीतिक साजिश में बैरगनिया के राकेश झा हत्याकांड के बारे में सुनकर तुरंत डीजीपी को फोन मिलाया। डीजीपी को उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की जांच कराकर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी कराइए। मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव चंचल कुमार को भी इसे देखने का निर्देश दिया। एनडीए नेताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित कराने में राकेश झा की अहम भूमिका रही। इसी चलते साजिश रचकर राकेश की हत्या की गई। रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद, बथनाहा विधायक ई. अनिल राम, परिहार विधायक गायत्री देवी और उनके पति पूर्व विधायक राम नरेश यादव, रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा, सीतामढ़ी विधायक मिथिलेश कुमार डेलिगेशन में शामिल थे। नेताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत जिले को अशांत करने की कोशिश कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा की जा रही है। उनका सीधा मकसद सरकार को बदनाम करने का है। वैसे तत्वों का मंसूबा सरकार के प्रयास से चकनाचूर किया जाए।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार