रामनगर शाखा डाकघर में घोटाला, जांच में पकड़ी गई गड़बड़ी

लखीसराय । जिला अंतर्गत पिपरिया प्रखंड के रामनगर शाखा डाकघर में ग्राहकों द्वारा जमा की राशि को शाखा डाकपाल द्वारा खाते में जमा नहीं कर अपने पास रखने का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। सहायक डाक अधीक्षक उमाशंकर कुमार ने जब इस मामले की पड़ताल की तो प्रथम जांच में वित्तीय अनियमितता सामने आई है। हालांकि कितने ग्राहकों की कितनी राशि की गड़बड़ी हुई है। इसकी पूरी जांच अभी चल रही है। जांच में यह सामने आया है कि शाखा डाकघर रामनगर में वर्ष 2015 से अबतक सुकन्या समृद्धि योजना और ग्रामीण बीमा योजना के तहत जिन ग्राहकों का खाता खोला गया है। उन सभी खातों की जांच की जा रही है। 10 मार्च को मिली शिकायत, फिर शुरू हुआ जांच


पिपरिया प्रखंड अंतर्गत तड़ीपर रामनगर निवासी गोपाल यादव ने मुख्य डाकघर लखीसराय में लिखित शिकायत किया कि उसने वर्ष 2015 में अपनी बेटी ईशा कुमारी के नाम से सुकन्या योजना के तहत रामनगर शाखा डाकघर में खाता संख्या 8296046597 खुलवाया। उसने आशंका जताया कि उसके द्वारा जमा की गई राशि खाते में जमा नही हुई है। इसके बाद सहायक डाक अधीक्षक उमाशंकर कुमार 11 मार्च को रामनगर शाखा डाकघर गए जहां शाखा डाकपाल गणेश प्रसाद सिंह मौजूद नही थे। सहायक डाक अधीक्षक ने स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर करीब दो दर्जन ग्राहकों से उनका खाता की जानकारी ली। 12 मार्च को संबंधित सभी खाता का जांच किया गया जिसमें यह सामने आया कि वर्ष 2015 में सुकन्या योजना के तहत खाता खोलने के प्रथम ़िकस्त की जमा राशि ही खातों में जमा है। जबकि ग्राहकों का कहना था कि उनके द्वारा कई किस्तों में राशि जमा की गई है। शिकायत कर्ता गोपाल कुमार के खातों की जांच में सामने आया कि उसके द्वारा जनवरी 20 तक कुल 33,300 रुपये जमा किया गया था। लेकिन खाता की ऑनलाइन जांच में मात्र 1000 रुपये ही दर्ज है। सहायक डाक अधीक्षक उमाशंकर कुमार ने बताया कि अबतक जितने खातों की जांच हुई है।उसमें वितीय अनिमियता सामने आई है। अभी पूरी जांच होना बाकी है। बंद कमरे में डाक अधीक्षक ने आरोपित सहायक डाकपाल से की पूछताछ
विभागीय बैठक के लिए लखीसराय आये डाक अधीक्षक मुंगेर बालमुकुंद सिंह ने सहायक डाक अधीक्षक उमाशंकर कुमार के कार्यालय कक्ष में आरोपित सहायक शाखा डाकपाल गणेश प्रसाद सिंह से गहन पूछताछ की। ग्राहकों द्वारा जमा की गई राशि खाते में क्यों जमा नही हुई। इसके जवाब में सहायक डाकपाल ने बताया कि हमने कोई गड़बड़ी नहीं की है। ग्राहकों का रुपया सुरक्षित है। इस पर डाक अधीक्षक ने सभी ग्राहकों का खोले गए खातों का पूरा रिकार्ड 24 घंटे के अंदर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। इस मामले में डाक अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है। सहायक डाक अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा है जिन ग्राहकों ने राशि जमा की है। वह पूरी तरह सुरक्षित है। खाते में जांच की जा रही है। तीन दिनों के अंदर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार