महिला को रस्सी से बांध कर फेंकने के मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज

भोरे। स्थानीय थाने के इमिलिया गांव में दो दिन पहले एक महिला के हाथ पैर रस्सी से बांध कर झाड़ियों में फेंकने के मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। मालूम हो कि इमिलिया गांव के राजकुमार भगत की पत्नी फुलकुमारी देवी दो दिन पहले गांव के पास ही झाड़ियों में अचेतावस्था में मिली थी। उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे रहे थे। स्थानीय लोगों ने उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया था। जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। वहां पर सात घंटे के बाद उसे होश आया था। सदर अस्पताल में पुलिस ने उसका फर्द बयान लिया था। जिसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस को दिये बयान में उसने बताया है कि शनिवार की सुबह करीब तीन बजे वह घर से शौच के लिए निकली थी। रास्ते में गांव के ही दीपक कुमार, वशिष्ठ भगत व अरविंद कुमार अपना मुंह बांध कर आये और उसे पकड़ लिये। मुंह दबा कर मारपीट करते हुए उसे इमिलिया मोड़ ले जाया गया। वहां पर गांव के चंद्रिका भगत भी आ गये जहां जान से मारने की नीयत से दीपक कुमार ने अपने पास लिए एक तरल पदार्थ को पहले तो उसके मुंह पर उड़ेल दिया। उसके बाद गला दबाने लगा। अन्य तीन लोग उसका हाथ पैर पकड़ रखे थे। बेहोश हो जाने पर मरा समझ कर उसके हाथ पैर बांधकर उसे वहीं छोड़ दिया गया।

अन्य समाचार