एक माह के भीतर जिले में नहीं आया कोरोना का एक भी नया मामला

शिवहर । कोरोना के खिलाफ जारी जंग में शिवहर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की हैं। एक ओर जहां आम जनता में टीकाकरण के प्रति जागरूकता आई है, वहीं टीकाकरण ने भी रफ्तार पकड़ी है। एक सप्ताह के भीतर जिले में तीसरे चरण के टीकाकरण का आंकड़ा तीन हजार के पार कर गया है। इधर, जिले में कोरोना का एक भी केस एक्टिव नही रह गया है। तमाम मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए है। सुंदरपुर स्कूल में संचालित कोविड सेंटर में अब तक भी मरीज नहीं है। एक माह के भीतर जिले में कोरोना का एक भी नया मामला सामने आया है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि जिले में 16 फरवरी के बाद कोरोना का नया मामला सामने नही आया है। पुराने मरीज स्वस्थ्य हो कर घर लौट गए है। वर्तमान में जिले में एक भी एक्टिव केस नही है। यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। सीएस ने कहा कि, भले ही शिवहर में कोरोना संक्रमण का मामला नहीं है, लेकिन इस गंभीर संक्रमण को नजरअंदाज नहीं कर सकते। कहा कि, कोरोना से लड़ाई अभी लंबी चलेगी और इसके लिए हम सब तैयार हैं। सीएस ने होली में प्रवासियों के घर वापसी के के मद्देनजर चिकित्सक और कर्मियों को अलर्ट किया है। साथ ही परदेस से आने वाले एक-एक व्यक्ति पर नजर रखने और कोरोना की जांच कराने का निर्देश दिया है। कहा कि, शिवहर जिला में कोविड-19 के खिलाफ मजबूती से काम किया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन की सामूहिक भागीदारी का परिणाम सामने आया। लोगों को जागरूक किया गया। नियमित रूप से कोरोना की जांच होती रही। इसका नतीजा रहा कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता गया। और आज यह जिला एक तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। सीएस डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि, वर्तमान में वैक्सीनेशन जारी हैं। लेकिन, मास्क और दो गज की दूरी अब भी जरूरी है। जबतक की संपूर्ण टीकाकर


ण नहीं हो जाता है। सीएस ने आम जनता से अब भी पूरी तरह सावधानी बरतने की अपील की है।
बताते चलें कि, जिले में 22 अप्रैल 2020 को पहला कोरोना रोगी मिला था और 10 महीने में कोरोना को हरा दिया। कोरोना के कुल 1547 केस सामने आए थे। एक की मौत हुई थी और 1546 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार