कार्यपालक सहायक हड़ताल पर गए, कामकाज प्रभावित

संसू सिकटी(अररिया): प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड मुख्यालय के कई कार्यालयों का कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सोमवार को कार्यालयों में कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर रहने से सन्नाटा पसरा रहा। बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के आह्वान पर कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में दो दिवसीय कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। कार्यपालक सहायक अपनी आठ सूत्री मांगों पर अड़े हैं। सिकटी कार्यपालक सहायक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को लागू करने में भी आनाकानी कर रही है। कार्यपालक सहायकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर करते हुए सभी कार्यपालक सहायकों की सेवा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को सौंपने, कार्यपालक सहायकों का मानदेय 10 फीसद के बदले 66 फीसद वार्षिक बढ़ोतरी करने, पांच वर्ष की सेवा के उपरांत कार्यपालक सहायकों को ग्रेड दो का मानदेय देने, विभिन्न अवधि में कटौती किए गए मानदेय को समायोजित करते हुए अविलंब भुगतान करने सहित कई अन्य मांग रखी गई है।

अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों के कब्जे से जिला परिषद की भूमि को कराया जाएगा मुक्त: डीडीसी यह भी पढ़ें
कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा-- सिकटी प्रखंड मुख्यालय में कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर जाने के कारण पेंशन, राशन कार्ड, जाति-निवास, दाखिल खारिज, पत्राचार आरटीपीएस, सहित अन्य विभागों में कम्पूटर संबंधी होने वाले कार्य बुरी तरह प्रभावित रहे। इन जगहों पर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कोई कारगर व्यवस्था नहीं दिखी। आरटीपीएस कांउटर पर जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने आये युवाओं की भारी भीड़ रही। साथ हीं अन्य विभागों के कामकाज में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार