शत फीसद लक्ष्य पूरा करने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू

संसू सिकटी (अररिया): मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए आठवें चरण के तहत आवेदन लेने की प्रक्रिया परिवहन विभाग द्वारा शुरू कर दी गईं है। जिसमें इच्छुक लाभुकों से पंचायतवार आवेदन लिया जा सकेगा। आठवें चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आठ अप्रैल तक निर्धारित की गईं है। जानकारी के अनुसार जारी की गई नई अधिसूचना के मुताबिक अब सात लाभुकों में से चार अनुसूचित जाति व जनजाति के तथा तीन अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुक होंगे। जिन्हें वाहन खरीद पर अनुदान दिया जा सकेगा।

परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आठवें चरण के तहत आवेदन की प्रक्रिया के तहत बचे हुए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। जानकारी देते बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया की मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आठवें चरण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पंचायतवार आवेदन करने की तिथि 8 अप्रैल तक ही निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को गति देने के लिए आठवें चरण के लिए आठ अप्रैल तक आवेदन जमा करने की तिथि अब निर्धारित की गई है। आवेदन प्राप्ति के बाद नौ से 10 अप्रैल तक प्रखंड स्तर पर आवेदन के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण होगा। 12 अप्रैल को ही प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक एवं अनुशंसा करने का कार्य किया जाएगा। 15 से 24 मार्च तक आपत्ति आमंत्रण एवं 26 मार्च तक आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। 27 अप्रैल को अंतिम सूची का प्रकाशन एवं प्रखंड स्तर से चयनित लाभुकों की चयनपत्र का तामिला 27 से 30 अप्रैल तक तथा 27 अप्रैल से आवेदन समर्पित करने तथा आवेदन प्राप्ति के सात दिनों के अंदर अनुदान की राशि सीएफएमएस के माध्यम से लाभुकों के खाते में भुगतान किया जा सकेगा।
अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों के कब्जे से जिला परिषद की भूमि को कराया जाएगा मुक्त: डीडीसी यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार