पंचदेवरी व फुलवरिया में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

बैठक

- अधिकारी ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
- पंचदेवरी में बीडीओ ने कार्य में लापरवाही पर प्रखंड समन्वयक को लगाई फटकार
फोटो- 14 पंचदेवरी की बनकटिया पंचायत भवन पर योजनाओं की समीक्षा करते बीडीओ
फुलवरिया। एक संवाददाता
स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद साजिद ने बताया कि लोककल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्धारित तिथि के अंदर हर हाल में योजना पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद गठित टीम ने पैकौली बदो पंचायत में संचालित हर घर नल जल योजना की जांच की। जिसमें पता चला कि वार्ड संख्या पांच में योजना पूर्ण नहीं है। बीडीओ अजीत अजीत कुमार रौशन ने बताया कि उक्त वार्ड में राशि का अभाव रहने के चलते कार्य में विलंब हुआ है। मौके पर कनीय अभियंता, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बीडीओ ने की विकास योजनाओं में तेजी लाने का दिया निर्देश
पंचदेवरी। बनकटिया पंचायत के सभागार भवन में मंगलवार को आयोजित बैठक में कई योजनाओं की समीक्षा हुई। समीक्षा बैठक में सभी विभाग के प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी व पंचायत सभी जनप्रतिनिधि व कर्मी मौजूद रहे। बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन लाभुकों का शौचालय का जिओ टैगिंग हो गया है। उनके प्रोत्साहन की राशि का भुगतान करने के लिए सभी विकास मित्रों को जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है। वहीं नए शौचालय का जिओ टैगिग करने का निर्देश दिया गया। कार्य मे लापरवाही बरतने के लिए प्रखंड समन्वयक अनिल राम को फटकार लगाते हुए कई आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में ग्राम परिवहन योजना के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए पंचायत सचिवों को कहा गया। बीडीओ ने बताया कि पंचायत के सात लोगों को ग्राम परिवहन योजना का लाभ देना है।

अन्य समाचार