बरौली सीओ सहित दो के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज

गोपालगंज। बरौली सीओ कृष्णकांत चौबे और अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू अजय दुबे के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा किया गया है। यह मुकदमा बरौली थाने के सरफरा गांव के सुरेंद्र पांडेय ने किया है। कहा गया है कि वादी सुरेंद्र पांडेय और उन्हीं के गांव के अरविंद पांडेय के बीच जमीन की मापी को लेकर विवाद चल रहा था। इसके लिए सीओ के यहां आवेदन दिया गया था। बाद में दोनों पक्षों ने प्राइवेट अमीन से माफी करा लिया था। इसी बीच 20 सितंबर 2020 को अंचल कार्यालय से नोटिस आया जिसमें सात प्लॉट की मापी कराने की बात कही गई थी। एक प्लॉट जो अरविंद पांडेय के कब्जे में थी ,उसको छोड़ दिया गया था।जबकि मापी के लिए दिए गए आवेदन में आठ प्लॉट की मापी की बात कही गई थी। इस संबंध में सीओ से शिकायत भी की गई थी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में दोबारा सीओ के यहां से मापी कराने के लिए नोटिश आया, लेकिन इस बार भी 7 प्लॉट की मापी की बात ही लिखी हुई थी।इसके बाद वादी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से लीगल नोटिस कराया। पुनः सीओ से वादी मिला तो वे आगबबूला हो गए और मारपीट की। इस क्रम से में उनके पॉकेट से दो हजार रुपया भी निकाल लिया गया।

अन्य समाचार