बैकुंठपुर में शुरू हुआ टीबी जागरुकता अभियान

बैकुंठपुर।एक हफ्ते से अधिक यदि तेज खांसी रहे तो तुरंत अपने बलगम की जांच कराएं। तेज खांसी टीवी का रूप ले सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में टीबी जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए यह बातें यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक शेखर सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि टीवी मुंह के रास्ते फैलने वाली संक्रामक बीमारी है। जो किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से दूसरे व्यक्ति के फेफड़े तक पहुंचकर उसे संक्रमित कर देती है। तेज खांसी के बाद दिन में बुखार तथा रात में पसीना आना टीवी के मुख्य लक्षण हैं। जागरूकता अभियान शुरू करने से पहले अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक अस्पताल परिसर में हुई। जिसमें जागरूकता अभियान को हेल्थ सब सेंटरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। मौके पर एलटीएलएस हर्षवर्धन कुमार, टीवी चैंपियन रामदयाल महतो, लैब टेक्नीशियन राजन कुमार सिंह, दीपक कुमार, विवेक कुमार शर्मा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

अन्य समाचार