क्रिकेट एकेडमी का हुआ उद्घाटन

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के मानिकपुर में नवनिर्मित जैनेक्स क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन जिला व सत्र न्यायाधीश व डीएम ने फीता काट कर किया। बता दें कि राज्य का दूसरा जैनेक्स क्रिकेट एकेडमी के शुभारंभ करते हुए डीजे बीडी उपाध्याय ने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ संस्कार का भी विकास होता है। उन्होंने डीएम डॉ. नवल किशोर ने कहा कि एकेडमी की शुरुआत होने से क्रिकेट के क्षेत्र में प्रतिभा निखारने का मौका बच्चों को मिल सकेगा। मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्र वंश उर्फ़ टुन्ना गिरी ,रणजी के पूर्व खिलाड़ी सुनील सिंह,राम कुमार,सुनील कुमार,तरुण कुमार,मनीष ओझा,राजू वॉल्स,प्रमोद कुमार, सुब्रतो बनर्जी आदि थे। जिला क्रिकेट एशोसिएशन के सचिव कुमार वंश गिरी भी मौके पर उपस्थित थे।

पोषण ट्रैकर एप से होगी आईसीडीएस सेवाओं की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग
निर्णय
-आईसीडीएस-केस एप का अब नहीं होगा प्रयोग
-सभी सेविकाओं को दिया गया है स्मार्ट फोन
गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। आईसीडीएस ने आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए मार्च महीने से पोषण ट्रैकर एप के उपयोग करने का निर्णय लिया है। इससे पहले आईसीडीएस केस नामक एप्लीकेशन का उपयोग किया जा रहा था । अब इस नए एप को लांच किया गया है। बता दें कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आईसीडीएस केस एप्लीकेशन के प्रयोग तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण पर पूरी रोक लगा दी गई है। आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने बताया कि आईसीडीएस से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार व आंगनबाड़ी केंद्रों के अनुश्रवण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विभागीय तौर पर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिले की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन पूर्व में ही उपलब्ध कराया गया है।

अन्य समाचार