पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए लड़ने वाले प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार शुरू

मुंगेर । प्रखंड में पंचायत चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही पुराने पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा इस चुनाव में नए पंचायत प्रतिनिधि बनने के इच्छुक प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करना शुरू कर दिए हैं ।ऐसे प्रत्याशियों द्वारा पोस्टर बैनर लगाकर पंचायत के विकास के लिए वह कौन सा विजन लेकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं, इसका भी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक कई कैटेगरी के है। कोई सेवानिवृत्ति के बाद जन सेवा करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। कई युवाओं को भी स्वयं चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी करते देखा जा रहा है। कई ऐसे युवा भी हैं जो कि महिला सीट आरक्षित होने के कारण चुनाव में खड़े नहीं हो सकते हैं, वह अपनी पत्नी को आगे ला रहे हैं। जिससे कि पंचायत चुनाव में जीत मिलने पर उन्हें रोजगार मिल सके। भिन्न-भिन्न तरह के प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी को देखते हुए मतदाताओं शांत होकर अभी देख रहे है। मतदाताओं का कहना है कि चुनाव के समय कई ऐसे प्रत्याशी सामने आते हैं, जो कि चुनाव हारने के पांच साल तक लोगों को नजर नहीं आते हैं। लेकिन जब चुनाव का समय आता है ऐसे लोग जनता की सेवा के लिए आगे आने लगते हैं। पिछले चुनाव में जीते पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने पंचायत में विकास के किए गए कार्यों का लेखा-जोखा मतदाताओं के सामने रख रहे हैं । बाकी बचे कार्य को अगले चुनाव में जीतने के बाद पूरा कराने का वादा करते हैं। ऐसे पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थक पांच साल तक जिनपर पंचायत प्रतिनिधियों की विशेष कृपा रहेगी वे पुन: इस बार उन्हें जिताने के लिए मतदाताओं से मनुहार करने लगे हैं ।ऐसे लोगों के मतदाताओं के पास से हटने के बाद मतदाता को यह कहते सुना जाता है कि पांच साल तक इसने मलाई खाई इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों का गुणगान कर रहे हैं। लेकिन वे लोग अपनी भलाई करने वाले प्रतिनिधियों को ही इस बार चुनेंगे, जिससे कि लोगों को का विकास हो सके।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार