जिले के आठ शिक्षकों को दिया गया कैच अप कोर्स का प्रशिक्षण

किशनगंज। जिले के सभी स्कूलों में कैच अप कोर्स चलाए जाएंगे। यह कैच अप कोर्स द्वितीय कक्षा से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि गत वर्ष लॉकडाउन के कारण स्कूलों में पठन पाठन व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा था। इस वजह से पिछली कक्षाओं के पाठ्यक्रम को छोटा कर विद्यार्थियों को पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा। जिससे कि विद्यार्थियों को पिछले कक्षाओं के पाठ्यक्रम की जानकारी मिल सके।

यह जानकारी देते हुए डीपीओ अजित कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह के निर्देशानुसार एससीईआरटी पटना में जिले के चयनित आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं को कैच अप कोर्स संचालन का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक जिले में तीन दिन प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। जिससे कि शिक्षक अप्रैल माह से वर्ग द्धितीय से लेकर दसवीं तक के बच्चों में लर्निंग लॉस के अंतर को पाटने के लिए तीन माह का कैच अप कोर्स अपने अपने स्कूलों में चलाएंगे। जिले से चयनित जिन आठ मास्टर प्रशिक्षकों को पटना में कैच अप कोर्स का प्रशिक्षण मिला। इनमें गुड्डी कुमारी, राजेश कुमार सिंह, पुंकेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, इंहेसार राही, मुकेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर और बूजभूषण वर्मा शामिल हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुई चाइल्ड लाइन की बैठक किशनगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन में चाइल्ड लाइन सब सेंटर कोचाधामन की ओर से मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनामुल हक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई बिदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में चाइल्ड लाइन के प्रखंड समन्वयक अर्जून कुमार बसाक ने टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह, बाल मजदूरी, गुमशुदा बच्चा, अनाथ बच्चा एवं दिव्यांग बच्चों के प्रति चाइल्ड लाइन के मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा किया। इस दिशा में स्वास्थ्य कर्मियों से अपेक्षित सहयोग का आह्वान किया। बैठक में चाइल्ड लाइन के सदस्य नजर इमाम एहतशामुल हक समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार