रोक का नहीं दिख रहा असर, वाहनों में धड़ल्ले से बजाएं जा रहे अश्लील गाने

मुंगेर । बिहार राज्य परिचालित टेंपो, बस, ट्रक एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों में अश्लील गाना बजाएं जाने पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है । बिहार सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा यह निर्णय जुलाई 2018 को ही लिया जा चुका है। बावजूद सड़कों पर फर्राटे भर रहे व्यवसायिक वाहनों में जोरदार आवाज के साथ भोजपुरी एवं अंगिका भाषा में अश्लील गाने बजाए जा रहे हैं। किसी भी थाना में किसी भी वाहन को इस मामले में जप्त नहीं किया गया है। वाहन चालक अश्लील गाना बज रहे है। जिससे ध्वनि प्रदूषण के साथ- साथ अश्लीलता परोसी जा रही है। बता दें कि राज्य परिवहन आयुक्त बिहार पटना द्वारा 13 मार्च 2021 को पुन: सभी संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, सभी जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं । जिसमें टेंपों बस ट्रक एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों में अगर अश्लील गाने बजाए जाते पकड़े जाते हैं तो जिला प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन का परमिट रद की जाएगी। साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई भी करें । राज्य परिवहन आयुक्त बिहार पटना के द्वारा इस संदर्भ में कहा गया है कि 6 जुलाई 2018 को आयोजित राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक के अंतर्गत सार्वजनिक वाहनों, टेंपो, बसों इत्यादि में अश्लील गाना नहीं बजाने, वीडियो नहीं चलाने जाने को परमिट के शर्त में जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। प्राधिकार के निर्णय के आलोक में उक्त शर्त पर परमिट के साथ संलग्न किए जाने सहित सभी शर्तो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाने के लिए बिहार के सभी यातायात पुलिस अधीक्षक , संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार , जिला परिवहन पदाधिकारी , मोटरयान निरीक्षक ,प्रवर्तन अवर निरीक्षक को निर्देशित किया गया है।

पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए लड़ने वाले प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार शुरू यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार