नल-जल योजना पूर्ण नहीं करने वाले वार्ड क्रियान्वयन समिति सदस्यों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ



मधुबनी । प्रखंड क्षेत्र में चल रहे नल-जल योजना के क्रियान्वयन व उसके अभिलेख संधारण को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने सभी वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में बीपीआरओ नरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ पंचायत सचिव, लेखापाल अमिशा कुमारी समेत सभी वार्ड सदस्य व वार्ड क्रियान्वयन सचिव मौजूद थे। सभी के साथ इस योजना से हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश भी दिए गए। सभी वार्डों में कराए गए कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा हुई। देखा गया कि वार्डों मे कार्य होने के उपरांत कितने घरों में लोगों तक शुद्व पेयजल पहुंच रहा है? और किने घर अब भी वंचित हैं। अगर पेयजल नहीं मिल रहा तो उसका कारण क्या है। इसकी भी पड़ताल की गई। बीडीओ ने बताया कि नल-जल योजना के तहत पूर्ण कराए गए कार्यों के सभी अभिलेखों का सत्यापन कराए जाने व उसके मापी पुस्तिका तैयार कराए जाने के बार में भी तकनीकी सहायक व ग्रामीण कार्यपालक सहायकों से जानकारी ली गई। पूछा गया कि किस कारणवश यह कार्य ससमय नहीं किया गया। कहा कि लापरवाही बरतने वाले वार्ड क्रियान्वयन समिति सदस्य पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताया कि जिस वार्ड में कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है, उसकी जांच कर चिन्हित कर उक्त वार्ड क्रियान्वयन समिति सदस्य से राशि वसूल कराते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद सिंह व पंचायत सचिव मो. इसराहुल समेत तकनीक सहायक व सभी वार्ड के वार्ड सदस्य बैठक में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ देने के लिए आठवें चरण का कार्यक्रम जारी यह भी पढ़ें
----------------------
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार