प्रभारी डीडीसी को वित्तीय प्रभार नहीं मिलने से जिप के कामकाज पर ब्रेक

गोपालगंज। जिले में पिछले कई महीनों से डीडीसी के पद पर किसी अधिकारी की पदस्थापना नहीं हुई है। एडीएम विरेन्द्र प्रसाद ही डीडीसी के प्रभार में है। यहां बता दें कि डीडीसी ही जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी भी होते हैं। एडीएम को जिला प्रशासन द्वारा डीडीसी का वित्तीय प्रभार भी दे दिया गया है। लेकिन, पंचायती राज विभाग द्वारा इन्हें जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का वित्तीय प्रभार नहीं दिया गया है। इससे जिला परिषद के वित्तीय संबंधित सभी योजनाएं, कार्य व कर्मियों का वेतन बाधित है। इस आर्थिक संकट से कई लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या के निदान के लिए जनप्रतिनिधि पुष्पा देवी, अवधेश मांझी, लालबाबू प्रसाद, सुधा देवी, विजय बहादुर यादव व दीपक कुमार दीपू ने सूबे के पंचायती राज विभाग के मंत्री को पत्र भेजा है। जिसमें प्रभारी डीडीसी को ही जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का वित्तीय प्रभार देने की मांग की है। उधर, मामले में प्रभारी डीडीसी सह जिप के सीईओ ने डीएम को भी पत्र लिखकर वित्तीय प्रभार दिलाने का अनुरोध किया है।

अन्य समाचार