लाइव-रेलवे के टिकट दलालों पर सीआइबी टीम की छापा, ई टिकट दलाल गिरफ्तार

लाइव-रेलवे के टिकट दलालों पर सीआइबी टीम की छापा, ई टिकट दलाल गिरफ्तार

छपरा आरपीएफ की सीआइबी टीम ने सीवान में की छापेमारी
ई टिकट दलालों के खिलाफ चल रहा विशेष अभियान
टिकट, लैपटॉप, पेनड्राइव, मॉनिटर आदि सामान दुकान से जब्त
हमारे संवाददाता
छपरा। सारण प्रमंडल के छपरा, सीवान व गोपालगंज जिले में रेलवे के ई टिकट की दलाली करने वाले धंधेबाज के खिलाफ आरपीएफ की डीजी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है । सीआईबी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, स.उ.नि. मिथिलेश शुक्ला, प्रताप सिंह , छपरा व प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, उप तरवारा बाजार सीवान परिक्षेत्र मे इंद्रा चौक के पास स्थित प्रदीप ट्रेवल्स नामक दुकान पर छापा मारा। दुकान के संचालक सीवान जिले के गौतमबुद्ध नगर कुर्मी टोला, तरवारा निवासी प्रदीप कुमार तथा इरफान अली को फर्जी नाम पते से आईआरसीटीसी की 171 फर्जी पर्सनल आईडी बनाकर उसपर रेलवे का टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि उनके द्वारा फर्जी नाम पते से आईआरसीटीसी बनाकर उस पर जरूरतमंद व्यक्तियों से रेलवे टिकटों का आर्डर प्राप्त कर ई टिकट बना तथा ग्राहकों को 200 से 400 रुपये प्रति व्यक्ति बेचा जाता है। उपरोक्त सभी आईआरसीटीसी के आईडी को चेक करने पर 75 ई टिकट पाये गये जिनकी कीमत एक लाख 83 हजार 224 रुपये हैं। आगे की तिथियों के कुल 47 लाइव टिकट की कीमत एक लाख 20 हजार हैं। तत्काल रेलवे ई टिकट, लैपटॉप, पेनड्राइव, मॉनिटर आदि सामान दुकान से जब्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट पर एफ आई आर दर्ज की गई।

अन्य समाचार