लाइव-डीआरसीसी में 18 -19 मार्च को लगेगा नियोजन मेला

लाइव-डीआरसीसी में 18 -19 मार्च को लगेगा नियोजन मेला

निजी क्षेत्र की कम्पनियां युवाओं को देगी रोजगार
कोविड 19 के गाइडलाइंस का भी होगा पालन
छपरा। नगर प्रतिनिधि
श्रम संसाधन विभाग के तत्ववाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के नेतृत्व में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के प्रांगण में 18-19 मार्च को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन होगा। इसमें निजी नियोजकों द्वारा अपने प्रतिष्ठान में रिक्तियों के आलोक में अपने स्वयं की चयन प्र्त्रिरया द्वारा नियोजन के लिये युवाओं को चयन किया जाएगा। नियोजनालय मात्र एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी श्याम प्रकाश शुक्ल ने बताया कि इस नियोजन मेला में स्थानीय नियोजकों के साथ-साथ राज्य स्तरीय तथा दूसरे राज्यों में स्थापित नियोजक भी शामिल हो रहे हैं। नियोजनालय को अब तक प्राप्त रिक्ति की अधिसूचना में तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदों यथा सेल्स-मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सेक्यूरिटी, इत्यादि पदों के लिए लगभग 200 रिक्तियां प्राप्त हुई है। कुछ प्रमुख नियोजकों में नवभारत फर्टीलाइजर्स ,राजरे सेक्युरेक्स प्रा लि, आईसीआईसीआई प्रूडेन्सियल लाइफ इन्श्योरेन्स, छपरा,एसबीआई लाइफ इन्श्योरेन्स, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी व अन्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मार्गदर्शन कार्यक्त्रम के तहत कौशल विकास,स्व-रोजगार के लिए स्टाल भी लगाए जाएंगे। नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में शामिल होने के लिये अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्र्त्रिरया ऑनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल एनसीएस गवर्नमेंट इन के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ हीं अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन के लिये संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन मेला में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा एवं सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रति के साथ नियोजन मेला में शामिल होकर नियोजन अवसर का लाभ उठा सकते हैं। नियोजन मेला में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोविड 19 से संबंधित सरकारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

अन्य समाचार