लाइव-मढ़ौरा में चुनाव के दौरान लाखों की हेराफेरी का मामला उजागर

लाइव-मढ़ौरा में चुनाव के दौरान लाखों की हेराफेरी का मामला उजागर

बीडीओ ने वेंडर से 16 लाख 39 हजार की वसूली के लिए भेजी नोटिस
डीएम ने तीन सदस्यों की जांच कमिटी बनाकर कराई जांच
मढ़ौरा। एक संवाददाता
विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मढ़ौरा प्रखंड में व्यवस्था के नाम पर किये गए खर्च में लाखों की हेराफेरी का मामला उजागर हुआ है। 117 मढ़ौरा विधानसभा चुनाव के दौरान फोर्स के आवासन, चलंत बूथ निर्माण, साफ सफाई, पोलिंग पार्टी डिस्पैच, सेनेटाइजेशन, जेनरेटर, पेयजल, टेंट सहित अन्य जरूरी कार्य को करने के लिए प्रखंड से विनोद कुमार, पवन कुमार और व्यहुत इंटरप्राइजेज पुरानी गोला मढ़ौरा को वेंडर बनाकर काम कराया गया। इसके लिए बीडीओ ने इन वेंडरों को अग्रिम के तौर पर करीब 44 लाख रुपये का भुगतान भी किया। इन कार्यों के एवज में उक्त वेंडरों ने कार्य सम्मति के बाद जब लगभग 1 करोड़ 27 लाख का बिल दिया और बीडीओ से अग्रिम के अलावे शेष राशि के भुगतान की मांग करने लगा और भुगतान नही मिलने पर वेंडर ने वाउचर के साथ डीएम से शिकायत कर दी। डीएम के स्तर पर जांच हेतु एक तीन सदस्यों वाली जांच कमिटी का गठन कर दिया गया जिसमें मढ़ौरा एसडीओ, डीसीएलआर और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शामिल थे। इस टीम ने वेंडरों के सभी विपत्रों की जांच करीब 20 दिनों तक की गई व जांच टीम ने एक करोड़ 27 लाख में मात्र 27 लाख के विपत्र को स्वीकृति किया। इसके बाद मढ़ौरा बीडीओ ने उक्त वेंडरों को तीन-तीन नोटिस भेजकर अग्रिम दिए गए करीब 16 लाख 39 हजार 212 रुपये की सरकारी राशि लौटाने को कहा। ऐसा नहीं होने पर मढ़ौरा बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने मढ़ौरा सीओ को पत्र लिखकर इन वेंडरों द्वारा कोरोना और बाढ़ के दौरान किये गए कार्य के बकाये का भुगतान रोकने और प्रखंड के द्वारा इन्हें किये गए अधिक भुगतान की राशि की कटौती करने को कहा है ताकि सरकारी राशि की वसूली आसानी से हो सके। इधर वेंडर विनोद कुमार ने बीडीओ के नोटिस का जबाब देते हुए अपने सभी विपत्रो को सही बताते हुए भुगतान के लिए मढ़ौरा बीडीओ पर कमीशन के रूप में मांगने का गम्भीर आरोप लगाया है। वेंडर विनोद कुमार का कहना है कि उनके अधिकांश विपत्र को प्रखंड के क्लर्क, नाजिर और खुद बीडीओ ने जांच कर सत्यापित किया है और कई विपत्र पर तो पेड एंड कैंसिल का मुहर लगगर हस्ताक्षर भी किया है अगर गलत बिल रहता तो हस्ताक्षर कैसे होता। मढ़ौरा बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि वेंडर विनोद कुमार द्वारा उनके उपर रिश्वत का लगाया गया आरोप विल्कुल गलत है और वेंडर इस तरह का अनर्गल आरोप अपने बचाव में लगा रहा है जो पूरी तरह से तथ्यहीन है। बीडीओ का कहना है निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या 795 दिनांक 8 फरवरी 2021 और डीएम छपरा के पत्रांक 175 दिनांक 11 फरवरी 2021 के द्वारा इस मामले की जांच हेतु जो एसडीओ सहित तीन लोगों की जांच कमिटी बनाइ गई उसी कमिटी ने 20 दिनों तक गहन जांच की गयी ।

अन्य समाचार