लाइव-शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, जीप के शीशे फोड़े

लाइव-शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, जीप के शीशे फोड़े

चित्रसेनपुर गांव में शंभू राय के घर पर पुलिस टीम गई थी छापेमारी करने
शराब कारोबारी व अन्य लोगों पर पथराव व हमले मामले में एफआइआर दर्ज
हमारे संवाददाता
छपरा। जिले में शराब माफियाओं का इस कदर मनोबल बढ़ा है कि पुलिस टीम पर भी हमला कर देते हैं। जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में मंगलवार पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी। इसी बीच सोनपुर पुलिस टीम पर शराब के कारोबार में शामिल माफियाओं व आसपास के लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस जीप के शीशे भी फोड़ दिये। हमले में एक जवान नीरज कुमार घायल हो गया जिसका इलाज सोनपुर रेफरल अस्पताल में किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि चित्रसेनपुर गांव के रहने वाला शंभू राय देसी शराब का निर्माण करता है। इसकी सूचना मिली थी। तभी पुलिस टीम उसे छापामारी करने के लिए गई। उन्होंने बताया कि शंभू राय वांटेड है और पुलिस इनको पकड़ने के लिए गई थी । दरवाजे के पास पुलिस पहुंची थी कि पुलिस टीम को देखते ही चित्रसेनपुर गांव के और शराब माफिया के परिवार वालों ने पथराव शुरू कर दिया । पुलिस जब तक कुछ समझ पाती कि एक जवान चोटिल हो गया। उधर एसपी संतोष कुमार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि शराब के कारोबार करने वाले और शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर पुलिस टीम लगातार काम कर रही है और पुलिस से उलझने और हमला करने वाले कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा । वही सोनपुर थाना पुलिस ने इस मामले में शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह केदार महतो बताया गया है। पुलिस पर हुए हमले व हंगामे में उसे शामिल बताया गया है। वही पुलिस पर पथराव मामले में सोनपुर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है कुछ लोगों को नामजद किया गया है तथा कुछ अज्ञात लोगों पर यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि शराब माफिया का पुलिस टीम पर यह हमला कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी सारण जिले में कई जगह छापामारी करने गई पुलिस टीम पर हमला हो चुका है।

अन्य समाचार