शराब कारोबारियों पर नकेल कसने का निर्देश

पेज पांच के लिए

बसंतपुर। एक संवाददाता
स्थानीय थाने का बुधवार को एसपी अभिनव कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी अभिनव कुमार ने विधि-व्यवस्था से जुड़ी आवश्यक जानकारी ली। थानाध्यक्ष राकेश कुमार से कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए वारंटियों की धड़पकड़ व शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया। अधिकारी ने कई पंजियों की जांच करने के साथ ही कई दर्ज एफआईआर का भी रिव्यू किया। एसपी ने कहा कि होली त्योहार को लेकर पुलिस को अलर्ट मोड में रहना है। ताकीद दी कि त्योहार को लेकर शराब पीने वाले व बेचने वाले दोनों ही सक्रिय रहेंगे। ऐसे में पुलिस की सक्रियता से ही इसपर लगाम लग सकता है। एसपी ने निर्देश दिया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाएं। देसी शराब के कारोबार से भी जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान चला उसे समूल नष्ट करें। उन्होंने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से भी कई जानकारी ली। थाने में ट्रेनिंग पर आए डीएसपी आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।

अन्य समाचार