शिविर में 186 लाभुकों को राशि का भुगतान किया गया

पेज पांच के लिए

भगवानपुर हाट। एक संवाददाता
प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन में बुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जनसंवाद किया गया। साथ ही पहले से बनाए गए शौचालय की राशि के भुगतान को लेकर हुई तकनीकी गड़बड़ी का सुधार किया गया। शिविर में 19 नए लाभुकों तथा 167 पुराने लाभुकों कुल 186 लाभुकों को राशि का भुगतान किया गया। इस अवसर पर बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने कहा कि स्वच्छता को लेकर सरकार काफी सजग है। कहा कि जहां सफाई है, वहां बीमारी नहीं है। सरकार शौचालय व सोखता के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि दे रही है। प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर भुगतान में हो रहे बिलंब व उत्पन्न हो रही अन्य समस्याओं के निदान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि सभी पंचायतों में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि लाभुकों को परेशानी नहीं उठानी पड़े। शिविर में प्रखंड लिपिक अरविंद कुमार, नंदन श्रीवास्तव, विजय चौरसिया, सत्यम राज, आशुतोष कुमार, स्वच्छताग्रही व कर्मी थे।

अन्य समाचार