उत्क्रमित हाईस्कूल सहसरांव के बच्चों ने हेडमास्टर के खिलाफ मोर्चा खोला

युवा के लिए

बीइओ से शिकायत
शौचालय की साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं
छात्रों व शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है
भगवानपुर हाट। एक संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित हाई स्कूल सहसरांव के बच्चों ने बुधवार को हेडमास्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीइओ को आवेदन दिया। बीइओ की अनुपस्थिति में बीआरपी डॉ. सुमन कुमार सिंह से बच्चों ने हेडमास्टर की शिकायत की है। अपने आवेदन में बच्चों ने कहा है कि नौवीं क्लास का सत्र समाप्त होने वाला है, लेकिन अबतक स्कूल में स्मार्ट क्लास का संचालन शुरू नहीं हुआ है। साथ ही शौचालय की सफाई नहीं होती है। पीने के लिए शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। इन सभी कार्यो के लिए उनलोगों ने हेडमास्टर अंजू कुमारी से कई बार निवेदन किया है। लेकिन, जब इन कार्यो को कराने के लिए बुधवार को उनलोगों एक बार फिर निवेदन किया तो वे उनलोगों को धमकाने लगीं। छात्राओं ने बताया कि स्मार्ट क्लास शुरू नहीं होने से उनलोगों को पठन-पाठन में कठिनाई हो रही है। वहीं शौचालय की साफ-सफाई नहीं होने व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं होने सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आवेदन देने वालो में कल्पना कुमारी, निकी कुमारी, अंजू कुमारी, रौशनी कुमारी, अभिषेक कुमार, रूपा कुमारी, ऋतिक कुमार, प्रीतम कुमार, विशाल कुमार, अमन कुमार, सरोज कुमार शामिल थे। मौके पर बीआरसी में सीआरसीसी चन्द्र भूषण कुमार, शिक्षक विजय ठाकुर थे। इस मामले में बीईओ रीता कुमारी ने बताया कि बच्चों की शिकायत की जांच की जायेगी। इससे संबंधित दोषी पर अवश्य करवाई की जाएगी।

अन्य समाचार