प्रखंड में सरकारी योजनाओं की जांच से मचा हड़कंप

पेज चार के लिए

टीम पहुंची
मनरेगा, सात निश्चय, जल-नल योजनाओं की हो रही जांच
डीडीसी, एडीएम, अल्पसंख्यक अधिकारी जांच में शामिल
जीरादेई। एक संवाददाता
प्रखंड में सरकारी योजनाओं की जांच के लिए राज्य व जिले से टीम पहुंची। इससे पूरे प्रखंड में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने प्रखंड के 16 पंचायतों में गहराई से जांच की। टीम में डीडीसी दीपक सिंह, एडीएम रमण कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, डीआरडीए के निर्देशक, एसडीओ सहित कई वरीय पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान प्रखंड में संचालित मनरेगा, सात निश्चय योजना, जल नल योजना, हर गली नली योजना, जल नल योजना में बनी पानी टंकी, सामुदायिक भवन, पोखरे का जीर्णोद्धार, सरकारी भवनों का निर्माण समेत कई योजनाओं की जांच की गई। इस संबंध में पूछताछ करने पर टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जांच में कुछ बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। बीडीओ सुनील कुमार गौंड ने सिर्फ इतना बताया कि इसमें जिले के वरीय अधिकारी शामिल हैं। वे अपनी रिपोर्ट डीएम को देंगे। वहीं इस जांच से बिचौलियों व दागियों में खासा हड़कंप है। पीसीसी, पानी टंकी, जल-नल योजना, मनरेगा व सात निश्चय में गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है। इसकी जांच सही से करने पर इसमें कई जनप्रतिनिधि फंसते नजर आ रहे हैं। वहीं डीडीसी दीपक सिंह का कहना है कि इसकी फाइनल रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।

अन्य समाचार