दो व्यवसायियों की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाए साढ़े चार लाख रुपये

संसू, फारबिसगंज (अररिया):

फारबिसगंज में बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने दो अलग-अलग स्थानों पर दो व्यवसायी की बाइक की डिक्की तोड़कर करीब साढ़े चार लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला नरपतगंज थाना क्षेत्र के घूरना वार्ड 09 निवासी व किराना व्यवसायी अरुण स्वर्णकार, पिता जगरनाथ स्वर्णकार के साथ घटित हुई। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि शहर के सुभाष चौक स्थित एचडीएफसी बैंक से 1.5 लाख एवं केनरा बैंक फारबिसगंज शाखा से 1.5 लाख कुल दोनों बैंक से तीन लाख रुपये की निकासी कर अपने ग्लैमर बाइक की डिक्की में रखकर सुभाष चौक स्थित केनरा बैंक के प्रांगण में बाइक खड़ी कर एक अन्य व्यक्ति से बातचीत करके बाइक के पास गए तो देखा बाइक का हैंडल किसी ने जाम कर दिया है। समीप खड़े युवक ने बातचीत में मुझे लगाकर अन्य दूसरे युवक ने बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये निकालकर फरार हो गया। वहीं दूसरा घटना स्थानीय मटियारी पंचायत वार्ड 05 निवासी सीमेंट छड़ व्यवसायी सतीश यादव के साथ घटित हुई। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि वह स्थानीय यूनियन बैंक की फारबिसगंज शाखा से एक लाख पैतालीस हजार पांच सौ साठ रुपए निकासी कर रानीगंज रोड स्थित एक दुकान के बगल में बुलेट बाइक लगाकर बातचीत कर रहे थे। इसी क्रम में दो युवक को बाइक के समीप देखा जबतक बाइक के समीप पहुंचते तबतक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक डिक्की तोड़कर रुपया निकालकर भागने में सफल रहा। शहर में दिनदहाड़े लगातार दो घटना होने से स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है। व्यवसाइयों ने कहा कि जिस वक्त शहर में यह घटना हुई उस समय स्वयं एसपी भी शहर में मौजूद थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है। इधर घटना की सूचना पर फारबिसगंज थाना पुलिस ने पहुंच कर पीड़ित दोनों व्यवसायियो से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अपराधियों की धड़पकड़ के लिए शहर की नाकाबंदी कर वाहन चैकिग अभियान के साथ साथ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

=========
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार