चौंकी में बांध कर जलाया गया पिकी को, एसपी ने की जांच



संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): बुधवार को अररिया पुलिस कप्तान हृदय कांत ने नरपतगंज प्रखंड के अचरा पंचायत स्थित तोपनवाबगंज गांव वार्ड संख्या 15 में पहुंचकर 35 वर्षीय पिकी देवी हत्याकांड की जांच की तथा जिस घर में पिकी देवी को उसकी सौतन टून्नी देवी ने केरोसीन छिड़ककर आग लगा कर जिदा जला दिया।उस घर का बारीकी से अध्ययन किया। साक्ष्य छुपाने के लिए अधजले चौकी एवं पिकी के अधजले कपड़े आदि को घर के 25 मीटर की दूरी पर बांस के बीट में छुपाया गया था। वहीं घर से पांच लीटर किरासन तेल के खाली गैलन को भी बरामद किया। एसपी ने बताया कि जलावन जलावन से भरे घरों में चौकी पर सोई अवस्था में पिकी देवी को चौकी में बांधकर निर्ममाता से जलाए जाने का मामला प्रथम ²ष्टया में प्रतीत हो रहा है। इसमें पिकी देवी का पति राजेश ऋषिदेव एवं उसकी सौतन टून्नी देवी की खतरनाक भूमिका रही है। एसपी ने पुलिस फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी को अविलंब फरार आरोपित को ढूंढ कर गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया है। मामले में टून्नी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गांव में दीनाभद्री मेले के शोर-शराबे के बीच कोहराम मचा हुआ है जबकि पिकी देवी के नामजद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। एसपी ने कहा लकड़ी के जलावन से भरे घर ने पिकी देवी का बिस्तर लगा होना यह इशारा करता है कि पूरे घर में आग लगाकर पिकी देवी को पूरा पूरा खाक करने की तैयारी रही होगी। कितु दुर्भाग्य से अपराधी पति एवं सौतन का मंसूबा पूरा नहीं हो पाया। गौरतलब है कि बीते सोमवार की रात पिकी देवी की छोटी सौतन टून्नी देवी ने अपने पति राजेश ऋषिदेव एवं अन्य नामजद आरोपी के साथ मिलकर पिकी देवी को अपने घर में हीं किरासन तेल छिड़क कर आग लगा दी। ग्रामीणों के जुटने के बाद आनन-फानन में उसे फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया वहां से चिकित्सकों ने मरीज के हालत की गंभीरता देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया जहां पिकी की मौत हो गई। आरोपियों ने शव को लाकर गांव में हीं मकई खेत में छुपा दिया था। एसपी ने मृतक महिला पिकी देवी के पिता उमेश ऋषिदेव से भी घटना की जानकारी ली और उसके बयान को नोट किया। अररिया एसपी के साथ फारबिसगंज एसडीपीओ राम पुकार सिंह फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद थे। बाक्स के लिए
दो व्यवसायियों की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाए साढ़े चार लाख रुपये यह भी पढ़ें
एसपी ने सुरसर पुलिस चौकी का लिया जायजा मांगी अपराधियों की सूची
संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया):
बुधवार को अररिया एसपी हृदय कांत ने नरपतगंज प्रखंड के अंचरा पंचायत स्थित सुरसर पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी से आवश्यक पूछताछ की और कहा कि आखिर इस जगह पर पुलिस चौकी बनाने की आवश्यकता क्यों पड़ी तब ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि इस सुनसान जगह पर कभी अपराधियों का तांडव होता था प्रतिदिन छिनतई एवं बस लूट तथा वाहनों से लूट होती थी यहां के लोग परेशान थे तब ग्रामीणों ने मांग की थी कि यहां पुलिस चौकी बनाया जाए। ग्रामीणों की मांग पर तत्कालीन एसपी ने यहां पुलिस चौकी बनाने का निर्देश जारी किया था। एसपी हृदय कांत ने सभी बातें सुनकर यहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा की इस क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि को अंजाम देने वाले दुर्दांत एवं छोटे-मोटे अपराधियों का सूची तैयार कर उन्हें भेजें। एसपी ने जर्जर भवन में चल रहा सुसर पुलिस चौकी का जायजा लिया और कहा कि शीघ्र हीं यहां मजबूत भवन बनवाने के लिए वे विभाग को लिखेंगे। इस मौके एसपी के साथ फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह, फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार