सुहथ पंचायत में नल जल योजना से वंचित हैं लोग

सहरसा। सुहथ पंचायत में दर्जनों लोग अब भी नल जल योजना से वंचित है। किसी वार्ड में पानी टंकी लगा है तो नल से जल नहीं निकल रहा है। जहां नल से जल निकल रहा है, वहां पाइप लीक रहने से लोग परेशान हैं। कई वार्ड में नल में जल आना शुरू हो गया है, लेकिन कई लोगों के दरवाजे पर अभी तक नल नहीं लगा है।

जानकारी के अनुसार सुहथ पंचायत के सभी वार्ड में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना में पानी टंकी लग गया है, लेकिन पानी निकलना अभी बाकी है। कई वार्ड में नल में जल जरूर आ रहे हैं, लेकिन दर्जनों लोग इस लाभ से वंचित रहे रहे हैं। सुहथ पंचायत के वार्ड संख्या सात, आठ, पांच, छह के अलावा कई वार्ड में लोगों के दरवाजे पर नल नहीं लगा है। जबकि उस वार्ड में नल जल योजना जारी है। लोगों ने बताया कि मुखिया से शिकायत करने पर मुखिया कहते हैं कि नल जल का संवेदक मेरी बात नहीं मानते हैं। इस तरह की समस्या प्रखंड के लगभग सभी पंचायत में देखने को मिल रहा है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार