ेअश्लील डांस और गाना बजाने पर होगी सख्त कार्रवाई

बेतिया । नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी साहिला ने गुरुवार को कहा कि किसी भी आयोजन में डीजे बजाने पर रोक रहेगी। रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर पर भी प्रतिबंध रहेगा। किसी भी आयोजन में नर्तकियों से अश्लील डांस कराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वे शिकारपुर थाना परिसर में आयोजित एक बैठक में डीजे संचालकों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन की दिशा में संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि किसी भी डीजे संचालक द्वारा अश्लील गाना बजाने पर डीजे जब्त करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आयोजनों में यदि लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा है तो उसकी आवाज भी निर्धारित सीमा के अंदर होनी चाहिए। बिना अनुमति रात्रि दस बजे के बाद किसी भी सूरत में लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। उन्होंने संचालकों से कहा कि किसी बीमार, बच्चे, बुजुर्ग जैसे लोगों को इस वजह रात्रि में अधिक समस्याएं उत्पन्न होती है। थका हारा आदमी आराम करना चाहता है और ऐसे में अधिक साउंड में लाउडस्पीकर जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने से उन्हें समस्या होती है, जिसका ख्याल रखना आवश्यक है। इस अवसर पर सीओ राहुल कुमार, प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी, इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता, एसआई शकील अहमद, चंद्रशेखर तिवारी समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे एसडीओ का लगा जनता दरबार


शिकारपुर थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की ओर से भूमि विवाद निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें भूमि विवाद से संबंधित कई आवेदन पड़े। इन आवेदनों को अंचलाधिकारी को करीब एक सप्ताह में अभिलेख से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया ताकि अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों द्वारा इस मामले को जल्द से जल्द निष्पादित किया जा सके। शिकारपुर थाना का किया निरीक्षण
अनुमंडल पदाधिकारी साहिला में शिकारपुर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान वे पुलिस पदाधिकारियों और थाना से संबंधित समस्याओं से रूबरू हुईं । निरीक्षण में पाया कि थाना परिसर की चारदिवारी टूटी हुई है। रंग रोगन वह मरम्मती के अभाव में कुछ भवन खराब हो रहे हैं। पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के लिए आवास की समस्या भी निरीक्षण में पाई। उन्होंने बताया कि थाना से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पहल की जाएगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार