कोरोना पाजिटिव सिकटी के कौआकोह गांव में महिला की मौत

संसू,सिकटी (अररिया): सिकटी प्रखंड क्षेत्र के कौआकोह पंचायत अन्तर्गत कौआकोह गांव के वार्ड नंबर चार में गुरुवार को एक 60 वर्षीय महिला की मौत कोरोना पाजिटिव होने के कारण हो गयी। सूचना मिलने में स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम रेहान असरफ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजेंद्र पंडित,स्वास्थ्य प्रबंधक संदीपक कुमार,पीरामल के बीटीएम संजय कुमार,बरदाहा थाना के सअनि राम प्रयाग महतो पुलिस बल साथ कौआकोह गांव पहुंच कर शव को पीपीइ कीट पहना कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक कौआकोह वार्ड नंबर चार निवासी राम प्रसाद यादव की सास राधा देवी (60) पति मुसाफिर यादव कुपाडी गांव थाना रानीगंज पंद्रह दिन पूर्व अपने दामाद राम प्रसाद यादव के घर कौआकोह आयी थी। जहां कौआकोह में राधा देवी गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी,जिसे दामाद द्वारा मंगलवार इलाज के लिये अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया।ईलाज के क्रम मे कोरोना सैंपल लेने के बाद उन्हे उनके दामाद लेकर घर चले आए।बुधवार को उनकी मौत हो गई।बाद मे उसका रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ गया।मौत की खबर सुनते हीं प्रखंड प्रशासन कौआकोह गांव पहुंच कर शव को पीपीइ कीट पहना कर अंतिम संस्कार किया गया।स्वास्थ्य प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि सिकटी में लगभग 150 कोरोना पोजिटिव पाये गये थे।सभी इलाज के दौरान कोरोना नेगेटिव हो गये।अभी फिलहाल कोरोना पोजिटिव का पहला केश सामने आया है।सिकटी में कोरोना पोजिटिव होने से पहली मौत हुई है।इधर कौआकोह गांव में कोरोना पोजिटिव पाये जाने से कौआकोह गांव सहित आस पास के इलाकों में एक बार फिर कोरोना का भय हो गया है। लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि कोरोना पोजिटिव से कौआकोह गांव में जो मौत हुई है उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है।स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि जो भी लोग कोरोना पोजिटिव के संम्पर्क में आये हैं सभी का कोरोना जांच कराया जायेगा।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजयेंद्र कुमार पंडित की मृतिका के रहने वाले स्थान उनके दामाद राम प्रसाद यादव के घर के आस पास वाले वार्ड चार को माईक्रो कन्टेन्मेंट जोन बनाने का निर्देश दिया गया है। सिकटी में कोरोना पाजिटिव मरीज की हुई मौत से लोग सशंकित है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार