चोरी की घटनाओं में आई कमी, मगर पकड़ा नहीं गया चोर

लखीसराय। जिले में लूट, हत्या, अपहरण, दुष्कर्म आदि संगीन आपराधिक घटनाओं के साथ साथ चोरी की घटनाओं में भी कमी आई है? लेकिन अधिकांश मामलों में अज्ञात चोरों की तलाश कर उसे पकड़ने में जिले की पुलिस फेल है। वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2020 तक जिले के विभिन्न थानों में दर्ज चोरी की घटनाओं के आंकड़े में कमी भले ही आई है? मगर चोरी की घटनाओं का सच यह है? कि केस की जांच कर रही पुलिस को न तो अज्ञात चोर का पता चला न चोरी हुई संपत्ति की बरामदगी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में जिले में चोरी की कुल 214 घटना थानों में दर्ज की गई। जबकि वर्ष 2020 में चोरी की घटना घटकर 141 हुई। पुलिस चोरी की हर पुरानी घटनाओं की जबतक जांच करती है? तब तक उसके पास फिर नया केस आ जाता है। चोरी के लगभग सभी केसों में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाता है। मगर इस अज्ञात चोर कौन है, इसका उछ्वेदन नहीं हो पाता है। चोरी केस में पुलिस जांच की बात कहकर पीड़ित को भरोसा जरूर देती रही है, मगर सफलता नहीं मिल पाती है। ----

सास से झगड़कर विवाहिता ने किया विषपान यह भी पढ़ें
जिले में पांच वर्षों में चोरी की घटनाओं का आंकड़ा
वर्ष 2016 - दर्ज केस 78
वर्ष 2017 - दर्ज केस 84
वर्ष 2018 - दर्ज केस 143
वर्ष 2019 - दर्ज केस 214
वर्ष 2020 - दर्ज केस 141 ---
केस स्टडी
शिक्षक दंपती के घर में चोरी का नहीं मिला सुराग
लखीसराय शहर के वार्ड नंबर 10 नया टोला मोहल्ले में रहने वाले शिक्षक शंभूनाथ झा अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ मां के श्राद्ध कर्म में शामिल होने चार जनवरी 21 को अपने गांव मननपुर बाजार गए थे। इधर अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला काटकर गोदरेज से 65 हजार रुपये नगद, 55 भर चांदी और 55 ग्राम सोने का आभूषण की चोरी कर ली। इस मामले में सात जनवरी को शिक्षक शंभूनाथ झा ने लखीसराय थाना में केस दर्ज कराया था। पीड़ित शिक्षक दंपती ने बताया कि वे कई बार थाना जाकर मामले की जानकारी लेना चाहे लेकिन पुलिस मुझसे ही चोर के बारे में जानकारी मांगती है। करीब तीन महीना बीत गया अबतक तो पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। ---
कोट
जिले में चोरी की घटनाओं में काफी कमी आई है। वर्ष 19 में 214 चोरी का केस दर्ज हुआ। जबकि वर्ष 20 में मात्र 141 चोरी की घटना हुई। चोरी की घटना छोटी हो या बड़ी हर घटना को पुलिस गंभीरता से लेती है। इसकी समीक्षा भी होती है। कई चोरी की घटनाओं में कई चोर को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। चोरी की घटनाओं में जो भी जानकारी मिलती है उसके आधार पर पुलिस काम करती है। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्ती को काफी सख्ती से जिले के हर थाना क्षेत्र में लागू किया गया है। - रंजन कुमार, एसडीपीओ
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार