कोरोना जांच में विलंब होने पर अभ्यर्थियों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

जमुई। आर्मी की बहाली को लेकर कोरोना जांच के लिए शुक्रवार को सैकड़ों अभ्यार्थी सदर अस्पताल पहुंचे। जहां कोरोना जांच में विलंब होने पर अभ्यार्थियों का गुस्सा फूट गया और जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान आक्रोशित अभ्यार्थियों ने सदर अस्पताल में कोरोना जांच केबिन और उसके शीशे को तोड़ दिया। साथ ही टेबुल, कुर्सी सहित अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई। उसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद गार्ड और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समझा बुझा कर कड़ी मशक्कत के बाद उसे शांत कराया गया। वहीं अभ्यार्थियों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जांच के लिए कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई और सभी अभ्यार्थियों का बारी-बारी से जांच किया गया। बानपुर निवासी मु.दिलशाद खान, मु. सोहेल खान, मु. इरफान खान,खैरा के राहुल कुमार, प्रीतम कुमार, बरहट के सुनील कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य अभ्यार्थियों ने कहा कि 21 मार्च यानि रविवार को कटिहार में आर्मी बहाली के लिए दौड़ है। जिसमें जाने से पहले कोरोना जांच रिपोर्ट की आवश्यकता है। इस उद्देश्य से सभी लोग सुबह से ही करोना जांच के इंतजार में लगे हुए हैं। लेकिन स्वास्थ्य कर्मी एक तो 11 बजे दिन में जांच के लिए आए और बहुत ही धीमी गति से जांच किया जा रहा था। जब जल्दी जांच करने के लिए कहा गया तो कर्मियों द्वारा जल्दी नहीं होने की बात कही गई। अभ्यार्थियों ने बताया कि उन लोगों को शुक्रवार की शाम ही ट्रेन से कटिहार के लिए रवाना होना है।


-----
कोरोना जांच के लिए अचानक अभ्यार्थियों की काफी भीड़ लग गई थी। अभ्यर्थी कोरोना जांच में जल्दबाजी को लेकर हंगामा करने लगे थे। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समझा बुझा कर शांत कराया गया।
डॉ. सैयद नौशाद अहमद, उपाधीक्षक सदर अस्पताल जमुई
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार