शराब जब्त, आठ कारोबारी गिरफ्तार

मोतिहारी। होली पर्व को लेकर शराब के भंडारण के मद्देनजर जिले में चलाए गए अभियान के तहत भारी मात्रा में चुलाई व अंग्रेजी शराब के साथ आठ कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बताया कि होली पर्व को लेकर जिले में शराब कारोबारियों द्वारा शराब का भंडारण किया जा रहा है, जिसको लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कारोबारियों को पकड़ा जाए। जिले में गुरुवार की रात चलाए गए अभियान के तहत नगर थाना की पुलिस ने शहर के ठाकुड़बाड़ी मोहल्ला में छापेमारी कर चुलाई शराब के साथ मुफस्सिल थाना के मलकौनिया गांव निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शैयनगर गांव में छापेमारी कर प्रेम साह के घर से सात लीटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी प्रेम साह को गिरफ्तार किया है। छापेमारी टीम में दारोगा संजय चौधरी व कन्हैया सिंह शामिल थे। ढाका थाना की पुलिस ने तीन सौ बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया है। वहीं कारोबारी कुड़वाचैनपुर थाना के बसंतपुर गांव निवासी राज कुमार व प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया है। इधर एक सौ नेपाली शराब के साथ शिकारगंज थाना के भलुवहियां गांव निवासी धंनजय सिंह व लहान ढाका गांव निवासी सोनेलाल बैठा को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी पुलिस निरीक्षक अभय कुमार ने दी है। वहीं कोटवा थाना की पुलिस ने सात लीटर चुलाई शराब के साथ लक्षुमन कुमार कारोबारी को गिरफ्तार किया है। सुगौली थाना की पुलिस ने दस लीटर चुलाई शराब के साथ कारोबारी छठू साह को गिरफ्तार किया है। छतौनी थाना की पुलिस ने नौ बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है,जो साइकिल से घुम-घुम कर शराब पहुंचाता था। छतौनी थाना के पुलिस निरीक्षक नित्यानंद चौहान ने बताया है कि गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार