लापता निशा की कुएं से मिली लाश का रहस्य बरकरार, कई सवाल

लखीसराय । पीरी बाजार क्षेत्र के लोशघानी शायर टोला निवासी विनय कुमार मंडल एवं वार्ड सदस्य आशा देवी की पुत्री निशा कुमारी (22) की लाश घर के पास स्थित कुएं से शुक्रवार को बरामद होने के मामले का रहस्य बरकरार है। युवती बुधवार की रात तकरीबन दस बजे रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। स्वजनों के अनुसार युवती घर का दरवाजा बंद करने गई लेकिन उसके पूर्व शौचालय गई। शौचालय घर के बाहर स्थित है। इसी दौरान वह लापता हो गई। खोजबीन के दौरान उसका एक चप्पल घर के अंदर एवं एक चप्पल घर के बाहर पाया गया। निशा के नहीं मिलने की स्थिति में इसकी सूचना पीरी बाजार थाने को दी गई लेकिन पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र बताकर रात में मदद करने से हाथ खड़े कर दिए। उधर इस कांड को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है। तरह-तरह की चर्चाएं इसे लेकर हो रही है। कुछ लोग गला घोंट कर हत्या की बात कह रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की गुरुवार की रात में हत्या कहीं और कर लाश को कुएं में डाल दिया गया है। घर से शौचालय की दूरी महज दस मीटर है। अगर इस दौरान युवती के साथ जोर जबरदस्ती हुई तो निश्चित तौर पर युवती चीखी-चिल्लाई होगी लेकिन घर के साथ आसपास के किसी ने भी उसकी आवाज नहीं सुनी। इधर घटना के संबंध में शुक्रवार को युवती की मां आशा देवी ने पीरी बाजार थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उधर बताया जा रहा है कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही को लेकर शनिवार को एएसआइ अजय कुमार सिंह को निलंबित किया गया है। घटना की रात वे प्रभार में थे। निलंबन की पुष्टि लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार ने की है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार