जिले में 1.08 लाख पेंशनधारियों को लगेगा कोरोना का टीका

किशनगंज । जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्राथमिकता के तौर पर बुजुर्ग पेंशनधारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी 126 पंचायतों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें हर रोज कम से कम 30 पेंशनधारियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यानी अब प्रत्येक दिन पेंशनधारियों को कोरोना का टीका लगाने का अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धजन पेंशन योजना से आच्छादित पेंशनधारियों को विशेष अभियान के तहत कोरोना टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया है। टीकाकरण के सफल संचालन के लिए सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम व सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को मॉनीटरिग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही सभी बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम व पंचायत के जनप्रतिनिधि टीकाकरण में सहयोग करेंगे। लाभार्थियों को बीसीएम, सीडीपीओ, आइसीडीएस कार्यकर्ता व आशा के माध्यम से प्रेरित कर टीकाकरण करवाने का दायित्व दिया गया है। वरीय उप समाहर्ता सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक श्वेतांक लाल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत आनेवाले बुजुर्ग पेंशनधारियों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने की पहल शुरू की गई है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पेंशनधारियों को पंचायतवार चिह्नित किया गया है। वृद्धजनों को कोरोना का टीका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाएगा। वृद्धजनों की सुविधा के लिए टीकाकरण स्थल पर कुर्सी, पीने के लिए पानी, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की जाएगी। बीडीओ चलाएंगे जागरुकता

टोल प्लाजा का वायरल वीडियो मामले में किशनगंज में मुकदमा यह भी पढ़ें
बुजुर्गों को टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को जागरुक करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें मेडिकल अफसर, अस्पताल प्रबंधक एवं पंचायती राज के प्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे। प्रत्येक पंचायतवार रोस्टर तैयार कर बुजुर्गों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार