जर्जर भवन में चलता है उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): 1985 में कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई थी। तब से लेकर आज तक कोसी योजना की जमीन पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक चल रहा है। बैंक के ठीक सामने ओपी है और बाएं तरफ कस्टम का आफिस है। भवन की छत पूरी तरह जर्जर हो गई है। इस भवन में चार कमरे हैं और चारों कमरे की छत का प्लास्टर पूरी तरह उखड़ गया है और जगह-जगह छत का रड नजर आता है। एक बड़े रूम में कंप्यूटर सेट है। उसके अलावा एक रिकॉर्ड रूम है। तीसरे कक्ष में मैनेजर बैठते हैं। इस बैंक में हजारों की संख्या में ग्राहक हैं। यहां प्रतिदिन जमा निकासी करने वालों की काफी भीड़ देखी जाती है। बैंक आई रेणुका सिंह, लवली कुमारी, दयानंद सिंह आदि ने बताया कि बैंक परिसर की स्थिति बाहर से ही दिखती है, अंदर घुसकर काम कराने के समय भी अनहोनी न हो जाय ऐसी आशंका हमेशा बनी रहती है। बैंक के अधिकारी और कर्मचारी भय के साये में काम करने को मजबूर हैं। ब्रांच मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि बैंक भवन की छत से प्लास्टर उखड़ कर गिरने की सूचना मुख्यालय को दी गई है। ----------------------------------जननायक की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय ------------------------------जागरण संवाददाता, सुपौल: जनता दल यू जिला कार्यालय में जननायक कर्पूरी विचार मंच की एक बैठक मंच के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश प्रसाद यादव, गगन ठाकुर, रामचंद्र यादव रामदेव कामत, ओम प्रकाश यादव, प्रो. अशोक चौधरी, खुर्शीद आलम, प्रमोद कुमार मंडल, अजय कुमार, किशन मंडल, संजीव गुप्ता, नीलम कुमारी, सौरव झा, अजय कुमार जायसवाल, हरिमोहन विश्वास, राहुल कुमार ठाकुर उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को सुपौल के वार्ड नंबर 11 पंचवटी चौक के पास स्थापित किया जाएगा। प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थान प्रदान करने हेतु नगर परिषद को आवेदन दिए जाने का निर्णय लिया गया। कर्पूरी विचार मंच का एक शिष्टमंडल कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग से मिलकर अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन देगा और विचार मंच का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर प्रतिमा स्थापित करने हेतु नगर विकास विभाग पटना को प्रतिमा स्थल के विकास हेतु निधि के लिए मांग की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लखन ठाकुर ने जननायक के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। मंच के सचिव गगन ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

शराब के साथ तीन चढ़े पुलिस के हत्थे यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार