भपटियाही में 17 अप्रैल को होगा पैक्स चुनाव

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): भपटियाही पंचायत में पैक्स अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्यों के खाली पड़े पदों पर 17 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान को लेकर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरविद कुमार ने जानकारी देते बताया कि विभागीय स्तर से जारी आदेश के आलोक में 03 से 5 अप्रैल के बीच उम्मीदवारों का नामांकन लिया जाएगा। बताया कि 6 तथा 7 अप्रैल को संवीक्षा के बाद 9 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। बताया कि चुनाव के लिए तैयारी जारी है। मालूम हो कि भपटियाही पंचायत में पिछले कई माह से पैक्स अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य का पद खाली पड़ा था। --------------------------------प्रदर्शन किया ------------------------------------जागरण संवाददाता, सुपौल: सेवा स्थाई करने व वेतन विसंगति को दूर करने समेत अन्य मांगों को लेकर 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे कार्यपालक सहायकों का आंदोलन छठे दिन शनिवार को भी जारी रहा। कार्यपालक सहायकों ने समाहरणालय द्वार पर अ‌र्द्धनग्न प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया। संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कार्यपालक सहायकों ने सरकार व विभाग के विरुद्ध अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष देव कुमार, सचिव विनोद कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष माधव बाबू एवं गोप गुट के नेता किशोर कुमार पाठक, किसान संघ के विपिन ने कहा कि उन लोगों की मांगों से वे लोग अपने अपने संघ के प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत कराएंगे ताकि विभाग और सरकार पर दबाव बनाया जा सके। इस दौरान कार्यपालक सहायकों ने कहा कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के प्रधान सचिव द्वारा दिए गए बयान की वे निदा करते हैं उनके द्वारा दिए गए बयान को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा इनके द्वारा वार्ता को ले कभी भी संघ को नहीं बुलाया गया लेकिन जारी पत्र में इसका जिक्र किया गया है। मौके पर एकता कुमारी, गायत्री, रंजीत, अमर चौधरी, प्रभात, हिमांशु, आशुतोष, मनोज, अजय, अमित कुमार, शमशाद आलम आदि मौजूद

शराब के साथ तीन चढ़े पुलिस के हत्थे यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार